लखनऊ. बीजेपी सांसद और कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह का विवादित बयान सामने आया है. पहलवानों के यौन शोषण के आरोपों पर सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने उल्टा पहलवानों पर सवाल दाग दिए. मऊ में बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि आरोप लगाने वाली रेस्लर अब तक इस बात का जवाब नहीं दे पाईं कि कब हुआ, कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे-कैसे हुआ. इसके साथ ही बीजेपी सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने गोंडा में आयोजित एक कार्यक्रम में भी विवादित बयान दिया है. गोंडा में बृजभूषण शरण सिंह ने महिला पहलवान विनेश फोगाट की तुलना मंथरा से कर दी. इतना ही नहीं महिला पहलवानों को छुआछूत का रोग वाली देवियां करार दिया है.
बृजभूषण शरण सिंह ने कहा कि ‘मुझे लगता है कि जैसे मंथरा और कैकयी ने रामायण में जो रोल प्ले किया था. वैसे ही विनेश फोगाट मेरे लिए मंथरा का रोल प्ले कर रही हैं. इससे पहले कैसरगंज से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने रविवार को नार्को टेस्ट और लाइ डिटेक्टर टेस्ट कराने के लिए तैयार होने की बात कही थी. बृजभूषण शरण ने कहा ये मुकदमा छुआछूत का है. सही छुआ या गलत छुआ. छुआछूत का रोग लेकर देवियां (महिला पहलवान) आ गई हैं. उधर, पहलवान विनेश फोगाट ने बृजभूषण के छुआछूत वाले बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि उनके घर में भी मां-बेटियां और महिलाएं हैं.
Also Read: लखनऊ विश्वविद्यालय में UG-PG कोर्स में एडमिशन की आखिरी तारीख नजदीक, जानें कैसे भरें फॉर्म
बता दें कि बृजभूषण शरण सिंह महाराणा प्रताप की जयंती समारोह पर मऊ में एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने पहुंचे थे. यहां उन्होंने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि जो पहलवान प्रदर्शन कर रहे हैं, वे आज तक नहीं बता पाए कि उनके साथ कब हुआ, कहां हुआ, क्या-क्या हुआ, कैसे – कैसे हुआ. बृजभूषण शरण सिंह पर एक नाबालिग समेत सात महिला पहलवानों ने यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है. लेकिन उनकी शिकायत पर दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज नहीं की थी. सुप्रीम कोर्ट के दखल पर दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और अन्य संबंधित धाराओं में केस दर्ज किया था. आरोप लगाने वाली महिला पहलवानों के धारा 164 के तहत बयान दर्ज किए जा चुके हैं. बृजभूषण से भी दिल्ली पुलिस ने पूछताछ की थी. पहलवान बृजभूषण को गिरफ्तार करने की मांग कर रहे हैं.