22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Budget Session 2023: मीडियाकर्मियों ने मारपीट-धक्का मुक्की पर जताई नाराजगी, स्पीकर बोले- होगी कठोर कार्रवाई

यूपी बजट सत्र 2023 के पहले दिन सुरक्षा कर्मियों ने विधानभवन परिसर में प्रदर्शन कर रहे सपा विधायकों की कवरेज करने से मीडियाकर्मियों को रोका. सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से धक्का मुक्का की. पत्रकारों ने घटना को लेकर विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत की है. जिस पर उन्होंने कठोर कार्रवाई की बात कही है.

Lucknow: उत्तर प्रदेश विधानसभा बजट सत्र का पहला दिन हंगामेदार रहा. सत्र की कार्यवाही शुरू होने से पहले समाजवादी पार्टी के विधायक विधानभवन प्रांगण में चौधरी चरण सिंह की मूर्ति के सामने तख्तियां और बैनर लेकर प्रदर्शन लगे. मीडियाकर्मी जब इसकी कवरेज करने लगे तो विधानसभा के मार्शल उन्हें रोकने लगे.

इस दौरान सुरक्षाकर्मियों ने पत्रकारों से अभद्रता की. धक्का मुक्की में पत्रकारों को चोट भी आई. घटना को लेकर उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने विधानसभा अध्यक्ष से मिलकर नाराजगी जताई. इस पर विधानसभा अध्यक्ष ने मामले की जांच कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई की बात कही है.

घटना को लेकर मीडियाकर्मियों में रोष

बजट सत्र की कवरेज के दौरान इस घटना को लेकर पत्रकारों ने नाराजगी जताई है. वरिष्ठ पत्रकार ब्रजेश मिश्रा ने कहा कि पत्रकारों के साथ विधानसभा में कभी ऐसा दुर्व्यवहार नहीं हुआ. ये बेहद चिंताजनक और दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी कठोर निंदा की जानी चाहिए. उन्होंने कहा कि उम्मीद है की अपने अधीनस्थों के विरुद्ध स्पीकर सतीश महाना अवश्य दंडात्मक कार्रवाई करेंगे. ऐसा आचरण अस्वीकार्य है.

Undefined
Up budget session 2023: मीडियाकर्मियों ने मारपीट-धक्का मुक्की पर जताई नाराजगी, स्पीकर बोले- होगी कठोर कार्रवाई 4

वरिष्ठ पत्रकार तारीक इकबाल ने कहा कि आज यूपी विधानसभा में कवरेज के दौरान वहां तैनात मार्शलों ने मीडियाकर्मियों की पिटाई की है. इससे वहां काफी हंगामा हुआ. पत्रकारों में नाराजगी है. पत्रकार पहली बार तो विधानसभा गए नहीं थे, अगर कोई खास बात थी तो उन्हें समझाया जा सकता था. यह हरकत तो निंदनीय है. वरिष्ठ पत्रकार नवकलकांत ने कहा कि संयम मार्शल की ट्रेनिंग का हिस्सा होता है. पहली बार हुआ जब यूपी विधानसभा में मार्शल ने कवरेज कर रहे पत्रकारों को पीटा. उन्हें धक्का देकर कवरेज से रोका दिया.

Undefined
Up budget session 2023: मीडियाकर्मियों ने मारपीट-धक्का मुक्की पर जताई नाराजगी, स्पीकर बोले- होगी कठोर कार्रवाई 5
Also Read: Bareilly: सिपाही का मोबाइल खोलेगा राज, बात करने के दौरान किससे हुई थी तकरार, पुलिस आखिरी कॉल की जांच में जुटी सपा ने दोषी सुरक्षाकर्मियों पर की कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी ने पत्रकारों से बदसलूकी को लेकर प्रदेश सरकार पर निशाना साधा. पार्टी ने कहा कि विधानसभा में यूपी बजट सत्र की कवरेज करने आए मीडिया कर्मियों के साथ सुरक्षा कर्मियों द्वारा अभद्रता व मारपीट की घटना, निंदनीय एवं शर्मनाक. यह घटना लोकतंत्र पर एक बदनुमा दाग है. पार्टी ने दोषी सुरक्षाकर्मियों के खिलाफ तत्काल कठोरतम कार्रवाई की मांग की है.

Undefined
Up budget session 2023: मीडियाकर्मियों ने मारपीट-धक्का मुक्की पर जताई नाराजगी, स्पीकर बोले- होगी कठोर कार्रवाई 6
विधानसभा अध्यक्ष से शिकायत, सूचना निदेशक ने घटना पर जताया खेद

वहीं मीडियाकर्मियों ने घटना को लेकर कड़ी नाराजगी जताई और विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सहित से इसकी शिकायत की. पत्रकारों ने मौके पर पहुंचे सूचना निदेशक शिशिर से भी घटना को लेकर रोष जताया. सूचना निदेशक ने पत्रकारों से अभद्रता को गलत ठहराते हुए खेद जताया और कहा आगे से ऐसा नहीं होगा, मीडियाकर्मियों को कवरेज में किसी तरह की समस्या नहीं होगी

स्पीकर ने कठोर कार्रवाई का दिया भरोसा

उत्तर प्रदेश राज्य मान्यता प्राप्त संवाददाता समिति ने मामले को लेकर विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना से मुलाकात कर घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कार्रवाई की मांग की. इस दौरान समिति के अध्यक्ष हेमंत तिवारी ने कहा कि विधानसभा सत्र की कवरेज के लिए एकत्र पत्रकारों व छायाकारों के साथ विधानसभा सभा के मार्शलों व अन्य सुरक्षा कर्मियों ने धक्का मुक्की की व धमकाते हुए अपना काम करने से रोका.

उन्होंने कहा कि विधानसभा सत्र के दौरान इस तरह की घटनाएं दुर्भाग्यपूर्ण है जिसके लिए दोषियों पर कार्रवाई की जाए. स्पीकर सतीश महाना ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए दुख व्यक्त किया और कहा कि वे मामले की तहकीकात कराते हुए दोषियों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें