14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिराग पासवान बोले, लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A.

'इंडिया गठबंधन ऐसा भानुमती का कुनबा है, जो बनने से पहले ही धराशायी हो जाता है. जब एक मंच पर प्रधानमंत्री पद के एक दर्जन से ज्यादा दावेदार दिखाई दें तो वह गठबंधन कैसे बना रह सकता है. इस गठबंधन में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा हावी है.'

बलिया (भाषा): लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) के अध्यक्ष और सांसद चिराग पासवान ने दावा किया है कि विपक्षी दलों का गठबंधन ‘इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस’ (I.N.D.I.A.) अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा. पासवान ने बलिया में आयोजित अतिदलित सम्मेलन में संवाददाताओं से बातचीत में विपक्षी गठबंधन के जिक्र पर दावा किया कि ‘इंडिया गठबंधन’ आगामी लोकसभा चुनाव से पहले ही बिखर जाएगा.

उन्होंने कहा कि ‘इंडिया गठबंधन ऐसा भानुमती का कुनबा है, जो बनने से पहले ही धराशायी हो जाता है. आपने 2014 से पहले भी विपक्ष की ऐसी तस्वीर देखी होगी. वर्ष 2019 से पहले भी ऐसे ही प्रयासों को देखा होगा. जब एक मंच पर प्रधानमंत्री पद के एक दर्जन से ज्यादा दावेदार दिखाई दें तो वह गठबंधन कैसे बना रह सकता है. इस गठबंधन में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा हावी है.’

पासवान ने दावा किया कि I.N.D.I.A. के घटक दल एक दूसरे के ‘खून के प्यासे’ हैं. उन्होंने पश्चिम बंगाल का जिक्र करते हुए कहा कि वर्ष 2024 के आम चुनाव की अधिसूचना जारी होने तक विपक्षी गठबंधन में शामिल राजनीतिक दल अपनी अलग-अलग राह पकड़ लेंगे. उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल के राज्यसभा सदस्य मनोज कुमार झा के हाल ही में सदन में ‘ठाकुर के कुएं’ को लेकर दिए गए बयान के बाद उठे विवाद पर कहा कि झा ‘फूट डालो और राज करो’ की नीति अपनाते हैं.

पासवान ने कहा, ”राष्ट्रीय जनता दल के नेता मनोज कुमार झा समाज में बंटवारा करके ही अपने राजनीतिक हितों को साधते हैं. उन्होंने एक जाति विशेष और एक संप्रदाय में आने वाले लोगों पर अशोभनीय टिप्पणी की है. यह पहली बार नहीं है. वह जिस दल से आते हैं, उसकी सोच ही यही है.’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आने वाले समय में नारी शक्ति वंदन विधेयक में अन्य पिछड़े वर्गों को शामिल करने समेत विभिन्न मांगों को पूरा करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें