Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को 520 मोबाइल वेटरनरी यूनिट (एंबुलेंस) को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. इस मौके पर टोल फ्री हेल्पलाइन-1962 का भी शुभारंभ किया गया. कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सत्याग्रह की बात करते हुए कांग्रेस और राहुल गांधी का नाम लिए बगैर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने देश की निंदा करने वाला, भारत को कटघरे में खड़े करने वाला व्यक्ति और देश के बहादुर जवानों के प्रति जिनके मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव नहीं है, वह कभी सत्याग्रह नहीं कर सकता.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पिछले नौ वर्ष के दौरान अनेक योजनाओं के जरिए देश के प्रत्येक नागरिक के जीवन में व्यापक परिवर्तन लाने का काम किया गया है. देश के अंदर शासन करने का अवसर कई राजनीतिक दलों को प्राप्त हुआ. लेकिन, उनकी संवेदना जब मनुष्य के प्रति नहीं थी तो मूक पशुओं के प्रति क्या होगी, यह तो कल्पना से बाहर की बात है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी ने अपने जीवन में सदैव सत्य, अहिंसा को स्थान दिया. उन्होंने हमेशा सत्य का आग्रह किया. सत्य के मार्ग पर चलने वाला ही सत्याग्रह कर सकता है. असत्य के मार्ग पर चलने वाला कभी सत्याग्रह की बात करे, तो यह व्यक्ति के आचरण और व्यवहार, आचार और विचार, कथनी और करनी दोनों के भेद को बहुत स्पष्ट कर देता है. जो व्यक्ति बोलता कुछ और है और करता कुछ है, कोई उस पर विश्वास नहीं करेगा.
Also Read: यूपी में एक कॉल पर पशुओं के इलाज के लिए पहुंचेगी एंबुलेंस, सीएम योगी आज 520 वेटरनरी यूनिट को दिखाएंगे हरी झंडी
मुख्यमंत्री ने कहा कि लोकतंत्र को कमजोर करने वाले सत्याग्रह नहीं कर सकते. आकंठ भ्रष्टाचार में डूबे हुए लोग सत्याग्रह नहीं कर सकते. जीवों के प्रति जिनकी संवेदना नहीं हो, वह सत्याग्रह नहीं कर सकते. उन्होंने कहा कि देश को जातिवाद, क्षेत्रवाद, भाषावाद और इस तरह के तमाम वाद में बांटने वाले भी सत्याग्रह नहीं कर सकते. अपने देश की निंदा करने वाला कभी सत्याग्रह नहीं कर सकता. भारत को कटघरे में खड़े करने वाला व्यक्ति और भारत के बहादुर जवानों के प्रति जिसके मन में श्रद्धा और सम्मान का भाव नहीं है, वह सत्याग्रह की बात करे तो अपने आप में इससे बड़ी विडंबना और क्या होगी.
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को लोकसभा की सदस्यता से अयोग्य ठहराए जाने के विरोध में पार्टी के नेता और कार्यकर्ता रविवार को महात्मा गांधी की प्रतिमाओं के सामने एकदिवसीय सत्याग्रह कर रहे हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इसी सत्याग्रह को लेकर कटाक्ष किया.