Lucknow: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार हर वर्ग के लिए योजनाओं का संचालन कर रही है, जिनका लाभ आम आदमी तक पहुंचा है. भारत में 140 करोड़ की आबादी को तीन वर्षों से फ्री में राशन मिल रहा है, वहीं मात्र 22 करोड़ की आबादी वाले पाकिस्तान में रोटी के लाले पड़ रहे हैं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गुरुवार को लखनऊ में नगर विकास विभाग की 8,731 करोड़ की 2,029 विकास परियोजनाओं का लोकार्पण, शिलान्यास एवं पुस्तकों का विमोचन करने के मौके पर यह बात कही. उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश आज देश में सबसे ज्यादा नगर निकाय वाला राज्य है. प्रदेश में 762 नगर निकाय हैं. इसमें लगभग सात करोड़ की आबादी निवास करती है, जिनकी सुविधाओं के लिए काम किया जा रहा है. इतनी आबादी कई राज्यों और देशों की भी नहीं है.
मुख्यमंत्री ने कहा कि नगर विकास विभाग और प्रदेश सरकार ने चीफ सेक्रेटरी की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई है, ताकि सफाई मित्रों को अच्छा मानदेय मिले. उन्होंने कहा कि सर्विस प्रोवाइडर को हम अलग से धनराशि दे रहे हैं. लेकिन, वह सफाई मित्रों को रुपये काट कर मानदेय देते हैं. ऐसे में उनको सम्मानजनक मानदेय देने और उन्हे मान सम्मान मिले इसके लिए राज्य स्तर पर एक बोर्ड गठित कर इस कार्यक्रम को आगे बढ़ाया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि खासकर सीवर आदि की सफाई करने वालों को अतिरिक्त मानदेय की व्यवस्था के साथ उनकी सुरक्षा की व्यवस्था सरकार सुनिश्चित करेगी.
सीएम योगी ने कहा कि प्रदेश में अब तक 17 लाख से अधिक गरीबों को नगरीय क्षेत्र में एक-एक आवास उपलब्ध कराया जा चुका है. इसमें 17 लाख से अधिक और ग्रामीण क्षेत्र को जोड़ दिया जाए तो यह संख्या 34 लाख हो जाती है. प्रदेश में 10 करोड़ को प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना, आयुष्मान भारत के तहत पांच लाख और मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत पांच लाख का स्वास्थ्य बीमा दिया जा रहा है. वहीं 15 करोड़ लोगों को मार्च 2020 से फ्री में राशन की सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है जो अभी भी जारी है.
Also Read: यूपी में नए नियम से होगी आंगनबाड़ी के 53 हजार पदों पर भर्तियां, जानें क्या हुआ बदलाव, कौन कर सकता है आवेदन
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में फ्री में वैक्सीन, इलाज जैसी सुविधाएं दी गई हैं. विकास की योजनाओं को धड़ल्ले से आगे बढ़ाया जा रहा है. कहीं एयर कनेक्टिविटी दी जा रही है तो कहीं मेट्रो का काम हो रहा है. कहीं रोप-वे बनाए जा रहे हैं, तो कहीं स्मार्ट सिटी का काम चल रहा है. अमृत योजना के तहत सिविल लाइन बिछाई जा रही है. हर घर नल की योजना को साकार किया जा रहा है. जिन गरीबों की किसी कारण से मकान बनाने की सामर्थ्य नहीं है, उनके लिए प्रधानमंत्री आवास योजना का सहारा है. इन सभी कार्यों से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में हर व्यक्ति ने अपने सपनों को साकार होते देखा है.