11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मोदी सरकार के 9 वर्ष: सीएम योगी आदित्यनाथ बोले- दुनिया में बढ़ा सम्मान, पहली बार मिल रहा जैसे को तैसा का जवाब

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के मौके पर लखनऊ में कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें सीएम योगी आदित्यनाथ, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी, दोनों डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य-ब्रजेश पाठक ने सरकार की उपलब्धियों को सामने रखा.

Lucknow: केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार के नौ वर्ष पूरा होने के मौके पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ में उपलब्धियों का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण जहां देश में आम जनता का जीवन बेहतर हुआ है. इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में तेजी से विकास किया गया है. वहीं अंतराष्ट्रीय स्तर पर भारत के मान सम्मान में इजाफा हुआ है. आज भारत की ओर कोई टेढ़ी नजरों से नहीं देख सकता है.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पिछले नौ वर्षों के अंदर हम सभी बदली हुई परिस्थितियों को महसूस करने का काम किया है. आज वैश्विक स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ा है. अभी हाल ही में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की विदेश यात्रा में पापुआ न्यू गिनी के पीएम ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पैर छूकर उनका अभिनंदन किया. इसी तरह ऑस्ट्रेलिया के पीएम ने उनके व्यक्तिव के बारे में जो कहा, वह सभी से सुना. अमेरिका के राष्ट्रपति ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के ऑटोग्राफ लेने की इच्छा की बात कही.

सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा ​कि वैश्विक स्तर पर न केवल प्रधानमंत्री मोदी नरेंद्र मोदी का बल्कि भारत की 140 करोड़ आबादी का सम्मान बढ़ा है. हर भारतवासी इस पर गौरव की अनुभूति करता है. मुख्यमंत्री ने कहा कि यह किसी से छिपा नहीं है कि 2014 के पहले जब भी कोई भारतवासी दुनिया के अंदर किसी अन्य देश की यात्रा पर जाता था, तो उसे तमाम प्रकार के प्रश्नों और आशंकाओं से गुजरना होता था. आज वह से उबर चुका है.

मुख्यमंत्री ने कहा कि दुनिया के अंदर भारत के प्रति आकर्षण बढ़ा है. दुनिया के अंदर भारत के लोगों के बारे में नई जिज्ञासा प्रारंभ हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कारण वैश्विक मंच पर भारत की विरासत को सम्मान मिला है. दुनिया के करीब 190 देश आज योग से जुड़कर भारत की विरासत को सम्मान देते हैं.

मुख्यमंत्री ने कहा भारत की आंतरिक और बाहरी सुरक्षा सुदृढ़ हुई है. आज कोई भारत की ओर टेढ़ी नजरों से देखने का दुस्साहस नहीं करता है. भारत का प्रयास है सभी पड़ोसियों, देशों को साथ लेकर चला जाए. अटल जी ने कहा भी था कि हम सब कुछ कर सकते हैं. लेकिन, पड़ोसी नहीं बदल सकते.

मुख्यमंत्री ने कहा कि भारत हमेशा अपने पड़ोसियों के प्रति सकारात्मक भाव रखता रहा है. लेकिन, फिर भी कुछ लोग अपनी आदतों से मुक्त नहीं हो पाते हैं. पहली बार हो रहा है कि जब जैसे को तैसा का जवाब भारत दे रहा है. भारत की सीमाएं सुरक्षित हैं और पहले की तुलना में सुदृढ़ हुई हैं. देश के अंदर आंतरिक सुरक्षा की स्थिति बेहतर हुई है.

उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर हो, पूर्वोत्तर के राज्य हो या देश के अंदर नक्सल और माओवादी हिंसा से प्रभावित राज्य और क्षेत्र, सभी में उग्रवाद, अलगाववाद और आतंकवाद को पूरी तरह से नियंत्रित करने में लगभग सफलता प्राप्त की जा चुकी है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों के मन में सुरक्षा का भाव और एक विश्वास विश्वास पैदा करने का काम किया है.

वे, रेलवे, वाटर-वे, पब्लिक ट्रांसपोर्ट के लिए जो कार्य हो रहे हैं, वो अभूतपूर्व हैं. उन्होंने कहा​ कि आज यूपी वाटर-वे में नंबर एक है. देश में 22 नए एम्स निर्माण हुए. देश में 48 करोड़ जनधन खाते खुल गए हैं. आजाद भारत में 48 करोड़ लोगों के पास बैंक खाता नहीं थे. आज उन्हें डीबीटी के जरिए सीधा फायदा मिल रहा है. इसका सबसे ज्यादा फायदा कोरोना काल में मिला है.

सीएम योगी ने कहा कि एक क्लिक में उत्तर प्रदेश के 1.75 करोड़ लोगों को उज्ज्वला योजना का लाभ मिला. नौ वर्षों में ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में 54 लाख लोगों को घर मिले. उत्तर प्रदेश में 2.61 करोड़ शौचालय बने. इसे साथ ही इंसेफेलाइटिस से होने वाली मौतों पर काबू पाया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें