Free Smartphone and Tablet: प्रदेश के होनहार छात्र-छात्राओं को शनिवार को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुफ्त टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण करेंगे. 25 दिसंबर को पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की 97वीं जयंती के अवसर पर सीएम योगी डीजी शक्ति (DIGI Shakti Portal) नाम से एक पोर्टल का भी शुभारंभ कर रहे हैं. इसके जरिए टैबलेट और स्मार्टफोन का वितरण किया जा रहा है. इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने रिमोर्ट का बटन दबाकर युवाओं को इस योजना से लाभान्वित किया.
![Free Smartphone Tablet: इकाना स्टेडियम में 'छात्रोत्सव', Cm योगी का तंज- 12 बजे तक सोने वाले युवा नहीं होते 1 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/478ba44a-8172-4968-9542-67c9e52b77cc/Ikana_Stadium.jpg)
इस अवसर पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी और काशी हिंदू विश्वविद्यालय के स्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय की जयंती पर उन्हें नमन किया. वहीं, उन्होंने युवाओं को इन महापुरुषों के जीवन से सबक लेकर जीने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि अटलजी ने कहा था कि छोटे मन से कोई बड़ा नहीं होता और टूटे मन से कोई खड़ा नहीं होता. उन्होंने युवाओं को सबक देते हुए कहा कि सोच कभी छोटी नहीं होनी चाहिए.
![Free Smartphone Tablet: इकाना स्टेडियम में 'छात्रोत्सव', Cm योगी का तंज- 12 बजे तक सोने वाले युवा नहीं होते 2 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/931051ad-34c1-455f-b741-ccea14b22027/Smartphone_tablet_Yojna3.jpg)
इस अवसर पर उन्होंने कोरोना काल में दूसरे प्रदेशों में फंसे युवाओं को यूपी में उनके घरों तक पहुंचाने के लिए प्रदेश सरकार ने पूरा प्रयास किया. उन्होंने समाजवादी पार्टी के सुप्रीमो अखिलेश यादव का नाम लिए बगैर कहा, ‘बारह बजे तक सोने वाले लोगों को युवा नहीं कहा जाता. इन लोगों ने ही प्रदेश को गर्त में धकेल दिया था. इन लोगों से कोई उम्मीद मत लगाना.’ वहीं, उन्होंने पिछली सरकार पर हमला करते हुए कहा कि पहले की सरकार में भर्ती निकलते ही एक ही परिवार के चाचा-भतीजा वसूली पर निकल लिया करते थे. वे झोला लेकर निकल पड़ते थे. मगर अब इस प्रदेश की छवि बदल चुकी है. वहीं, 2017 से पहले प्रदेश में भर्ती के नाम पर भाई-भतीजाबाद देखा जाता था. उन्होंने दावा किया, ‘अब प्रदेश में ऐसा नहीं होता है.’
![Free Smartphone Tablet: इकाना स्टेडियम में 'छात्रोत्सव', Cm योगी का तंज- 12 बजे तक सोने वाले युवा नहीं होते 3 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/048342d8-a9e9-4b2b-b5b8-17fab9b40270/Smartphone_tablet_Yojna2.jpg)
उत्तर प्रदेश सरकार ने पहले चरण में स्मार्टफोन और टैबलेट की खरीद के लिए करीब दो हजार 35 करोड़ रुपये का ऑर्डर जारी किया था. इसमें से 10 हजार 740 रुपये की दर से साढ़े 10 लाख स्मार्टफोन और 12 हजार 606 रुपये की दर से सात लाख 20 हजार टैबलेट खरीदे जाएंगे. फिलहाल, कंपनियों की ओर से करीब पौने 18 लाख स्मार्टफोन और टैबलेट की आपूर्ति जल्द ही होने वाली है. शनिवार को इस योजना के तहत अंतिम वर्ष के छात्र-छात्राओं को पहले चरण में 60 हजार स्मार्टफोन ओर 40 हजार टैबलेट बांटे जाएंगे.
मुख्यमंत्री श्री @myogiadityanath व केंद्रीय मंत्री श्री @dpradhanbjp छात्र-छात्राओं को एक करोड़ मुफ्त टैबलेट, स्मार्टफोन वितरण अभियान का शुभारंभ करते हुए… https://t.co/zrxddscOUo
— BJP Uttar Pradesh (@BJP4UP) December 25, 2021
मिली जानकारी के मुताबिक, सरकार ने सैमसंग, लावा और एसर जैसी कंपनियों को मोबाइल और टैबलेट की आपूर्ति के लिए ऑर्डर जारी किये हैं. माना जा रहा है कि कंपनियां 24 दिसंबर के पहले स्मार्टफोन और टैबलेट की आपूर्ति शुरू कर देंगी. खरीद प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए जेम पोर्टल पर ऑर्डर जारी किया गया है.
एक लाख छात्र-छात्राओं को योगी सरकार की सौगात
मोबाइल और टैबलेट में 3900 प्रोग्राम होंगे उपलब्ध
डीजी शक्ति पोर्टल, डीजी शक्ति अध्ययन एप्प इंस्टॉल
पहले चरण में एक लाख युवाओं को योजना का लाभ
![Free Smartphone Tablet: इकाना स्टेडियम में 'छात्रोत्सव', Cm योगी का तंज- 12 बजे तक सोने वाले युवा नहीं होते 4 Undefined](https://pkwp1.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2021-12/62f9fd9d-78ed-4779-ba48-c427b2886309/mirabai_chanu.jpg)
इस अवसर पर भारतीय भारोत्तोलन खिलाड़ी साइखोम मीराबाई चानू को 2021 में खेले गए टोक्यो ओलंपिक खेलों में 49 किग्रा वर्ग में रजत पदक जीतने पर सम्मानित किया गया. साथ ही, उन्हें 1.5 करोड़ रुपए का चेक सौंपकर योगी आदित्यनाथ ने सम्मानित किया. मणिपुर की रहने वालीं चानू भारत के लिये भारोत्तोलन में रजत पदक जीतने वाली प्रथम महिला हैं. इस अवसर पर उनके कोच को भी प्रदेश सरकार की ओर से 10 लाख रुपए का चेक सौंपा गया.