26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर गड्ढे व गंदगी सीएम योगी नाराज, सुपरवाइजर निलंबित, जोनल अधिकारी हटाए गये

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवा रोड पर आरएसएस के पदाधिकारियों व सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में अचानक एक गड्ढे में उनकी फ्लीट की गाड़ी फंस गयी. इस पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये थे.

लखनऊ: राजधानी लखनऊ में मंगलवार को सीएम योगी आदित्यनाथ की फ्लीट के गाड़ी सड़क पर बने गड्ढे फंस गयी थी. इस मामले में सीएम योगी ने नाराजगी जतायी थी. इसके बाद आनन-फानन में सुपरवाइजर को निलंबित कर दिया गया और जोनल अधिकारी को हटा दिया गया. यही नहीं मौके पर प्रशासन व नगर निगम के उच्चाधिकारी भी पहुंच गये थे.

आरएसएस की बैठक में जा रहे थे सीएम

सीएम योगी आदित्यनाथ मंगलवार को देवा रोड पर आरएसएस के पदाधिकारियों व सरकार के प्रतिनिधियों की बैठक में शामिल होने जा रहे थे. रास्ते में अचानक एक गड्ढे में उनकी फ्लीट की गाड़ी फंस गयी. इसके अलावा सड़क पर कई गड्ढे और मिले. चिनहट में गंदगी भी उन्होंने देखी. इस पर सीएम ने नाराजगी जताते हुए कार्रवाई के निर्देश दिये थे. ं्रंउ

Also Read: Double murder in Azamgarh: आजमगढ़ में डबल मर्डर, पिता-पुत्र की गोली मारकार हत्या, तनाव
पीडब्लूडी, एनएचएआई, नगर निगम के अधिकारी मौके पर पहुंचे

सीएम की नाराजागी को देखते हुए मौके पर पीडब्लूडी, नगर विकास व एनएचएआई के अधिकारी भी पहुंच गये. इसके बाद गड्ढों को भरने का काम शुरू हो गया. डामर को पैच लगाकर गड्ढों को भरा गया. इसके अलावा दो लोगों पर कार्रवाई करके मामले को संभालने का प्रयास किया गया. बताया जा रहा है कि सीएम की नाराजगी तो देखते हुए, अभी कई और लोगों पर कार्रवाई हो सकती है.

अपडेट हो रही…

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें