लखनऊ. संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने मंगलवार को सिविल सेवा परीक्षा 2022 का रिजल्ट घोषित कर दिया. नतीजे घोषित होने के बाद सीएम योगी ने सभी सफल अभ्यर्थियों को उनकी इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं. सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल पर लिखा कि ‘यूपीएससी की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई. पूर्ण विश्वास है कि आप सभी ‘नेशन फर्स्ट’ की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ ‘आत्मनिर्भर भारत’ के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे. आप सभी के उज्ज्वल भविष्य के लिए अनंत मंगलकामनाएं.
बता दें कि फाइनल रिजल्ट में कुल 933 अभ्यर्थियों का चयन किया गया है. जिसमें से 345 जनरल, 99 ईडब्ल्यूएस, 263 अन्य पिछड़ा वर्ग, 154 एससी और 72 एसटी उम्मीदवार शामिल हैं. 178 अभ्यर्थियों की रिजर्व लिस्ट भी तैयार की गई है. आईएएस पदों पर चयन के लिए 180 अभ्यर्थी शॉर्टलिस्ट हुए हैं. आयोग ने इस बार टॉपर्स की लिस्ट भी जारी की है. टॉपर्स की टॉप टेन लिस्ट में 6 लड़कियां और 4 लड़के हैं. सिविल सेवा परीक्षा 2022 में इशिता किशोर ने पहली रैंक हासिल की है. इसके बाद गरिमा लोहिया, उमा हरथी एन और स्मृति मिश्रा रहीं. संघ लोक सेवा आयोग द्वारा सितंबर 2022 में सिविल सेवा परीक्षा के तहत लिखित परीक्षा 2022 का आयोजन किया था. इसके बाद जनवरी से मई 2023 के बीच पर्सनैलिटी टेस्ट के लिए इंटरव्यू हुए थे.
Also Read: UPSC Result Topper: यूपी की इशिता किशोर ने किया यूपीएससी टॉप, बरेली की स्मृति पॉल को मिली चौथी रैंकUPSC की प्रतिष्ठित सिविल सेवा परीक्षा-2022 में सफल सभी अभ्यर्थियों को बहुत-बहुत बधाई!
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 23, 2023
पूर्ण विश्वास है कि आप सभी 'Nation First' की भावना, अटूट कर्तव्यनिष्ठा व पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ 'आत्मनिर्भर भारत' के निर्माण में अपना अमूल्य योगदान देंगे।
आप सभी के उज्ज्वल भविष्य हेतु अनंत…
इशिता किशोर
गरिमा लोहिया
उमा हरति एन
स्मृति मिश्रा
मयूर हजारिका
गहना नव्या जेम्स
वसीम अहमद भट
अनिरूद्ध यादव
कनिका गोयल
राहुल श्रीवास्तव