26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP News: सीएम योगी आज अयोध्या में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे, बच्चों को फिर से मिलेगा गरम भोजन

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज अयोध्या में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे. 403 करोड़ की लागत वाले इस योजना का 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों में शिलान्यास होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या से हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे. योजना के तहत प्रदेश के सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों को गरम भोजन परोसा जाएगा. सपा सरकार में बंद हो चुकी हॉट कुक्ड मील योजना को योगी सरकार फिर से शुरू करने जा रही है. 403 करोड़ की लागत वाले इस योजना को प्रदेश के 35 जिलों में 3,401 आंगनबाड़ी केंद्रों पर शुरूआत की जाएगी. बता दें कि बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग द्वारा 3 से 6 साल की उम्र तक के बच्चों के लिए शुरू की गई गरम भोजन योजना को 2016 में तत्कालीन सपा सरकार ने बंद कर दिया था. इसे योगी सरकार फिर से शुरू कर रही है. अब विभाग की सचिव अनामिका सिंह द्वारा सभी डीएम को अपने-अपने जिलों में सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों पर जनप्रतिनिधियों की मौजूदगी में योजना को शुरू कराने के निर्देश दिए गए हैं.

सीएम योगी का अयोध्या में कार्यक्रम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शुक्रवार को अयोध्या दौरे पर हैं. इस दौरान वह करीब तीन घंटे तक अयोध्या में रहेंगे. वह सुबह 10:20 पर अयोध्या पुलिस लाइन पहुंचेंगे. 10:25 पर कंपोजिट विद्यालय पुलिस लाइन में हॉट कुक्ड मील योजना का शुभारंभ करेंगे. 11:20 पर कंपोजिट विद्यालय से पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. यहां से 11:40 पर राम कथा पार्क हैलीपैड पहुंचेंगे. इसके बाद 11:45 पर हनुमानगढ़ी का दर्शन करेंगे. 12:00 बजे रामलला के दरबार पहुंचेंगे. इसके बाद निर्माणाधीन राम मंदिर का अवलोकन करेंगे. 12:20 पर बड़ा भक्त मंदिर में आयोजित धार्मिक अनुष्ठान में भाग लेंगे. 1:00 बजे बड़ा भक्तमाल से मुख्यमंत्री लखनऊ के लिए रवाना होंगे.

सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर आज गोरखपुर जाएंगे

सीएम योगी आज शुक्रवार को दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर जाएंगे. यहां 175.38 करोड़ रुपए के विकास कार्यों की सौगात देंगे. वे गोरखपुर विकास प्राधिकरण की 116 विकास परियोजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण करेंगे. साथ ही योगिराज बाबा गंभीरनाथ प्रेक्षागृह में आयोजित समारोह में ही मुख्यमंत्री के समक्ष गोरखपुर विकास प्राधिकरण (जीडीए) की खोराबार टाउनशिप एवं मेडिसिटी योजना के लाभार्थियों के बीच भूखंडों और फ्लैट्स की ई-लॉटरी की प्रक्रिया संपन्न की जाएगी. इस अवसर पर सीएम योगी के हाथों 5 आवंटियों को आवंटन प्रमाण पत्र भी प्राप्त होगा. लोकार्पण व शिलान्यास समारोह में शामिल होने के बाद सीएम जीडीए द्वारा विकसित हर्बल पार्क का निरीक्षण कर वहां पौधरोपण भी करेंगे.

Also Read: PM Modi Mathura Visit: पीएम मोदी के नेतृत्व में देश की आबादी ने किए एक नए भारत के दर्शन-सीएम योगी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें