15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम योगी का आदेश, पीएम मोदी के सपनों की तरह दिखे काशी, वाराणसी में अब एक पल को भी नहीं होगी बिजली गुल

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे की तैयारियों का जायजा लेने वाराणसी पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को कहा है कि श्रावण मास के दौरान वाराणसी में निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित की जाए.

लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार जनपद वाराणसी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 07 जुलाई को प्रस्तावित कार्यक्रम की तैयारियों का जायजा लिया. कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण करने के बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि सभी तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाएं. मौके पर कोई कमी न रहने पाए. तैयारी सम्भावित बरसात को ध्यान में रखकर की जाए ताकि बारिश होने पर कार्यक्रम में किसी प्रकार की रुकावट न हो. लोगों को परेशानी नहीं हो. स्थलीय निरीक्षण के बाद सीएम ने वाराणसी स्थित सर्किट हाउस में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक भी की.

अभियान चलाकर सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाएगा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी को श्रावण मास की बधाई देते हुए कहा कि यह सौभाग्य की बात है कि श्रावण मास में ही प्रधानमंत्री आगमन वाराणसी हो रहा है. ऐसे में शहर की स्वच्छता पर विशेष ध्यान दिया जाए. आगामी दो दिवस तक ‘प्लास्टिक मुक्त काशी’ का अभियान चलाया जाए. सीएम ने लोक निर्माण विभाग, नगर निगम, विकास प्राधिकरण के अभियंताओं को निर्देशित किया कि युद्धस्तर पर अभियान चलाकर सभी सड़कों को गड्ढामुक्त किया जाए. पीमए के प्रस्तावित कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के लिए अन्य जनपदों से आने वाले लाभार्थियों की सुरक्षा एवं सुविधा का भी विशेष ध्यान रखा जाए.सुरक्षा मानकों का हर हाल में पालन सुनिश्चित कराया जाए। किसी भी दशा में लापरवाही न बरती जाए. बरसात का मौसम है, कार्यक्रम स्थल पर कोई विद्युत तार खुला न हो.

Also Read: भाजपा 2024 के लोकसभा चुनाव में काट सकती है वरुण गांधी की टिकट, पार्टी विरोधी बयानों से हाईकमान खफा
पीएम के लिए G-20 की तरह सजेगा शहर

प्रधानमंत्री के लिए वाराणसी को उसी तरह सजाया जाएगा जैसे G-20 समूह के कार्यक्रम के दौरान वाराणसी शहर को सजाया गया था. वैसी ही विद्युत सजावट की जाएगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पुलिस के उच्चाधिकारी कार्यक्रम स्थल पर सुरक्षा के कड़े एवं पुख्ता इंतजाम सुनिश्चित करने को कहा है. शहर की यातायात व्यवस्था फूलप्रूफ रहेगी. पीएम के कार्यक्रम के दौरान किसी को आवागमन में बाधा न हो इसके लिए रूट डायवर्जन आदि की सूचना लोगों को उपलब्ध करा दी जाएगी. जिला प्रशासन के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वाराणसी में गोवंश एवं छुट्टा पशु सड़कों पर घूमते न दिखाई दें. शहर की यातायात व्यवस्था को सुगम बनाए जाने के लिए सड़कों पर अतिक्रमण न होने दिया जाए. जहां कहीं भी अतिक्रमण हो उसे तत्काल हटवा दिया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें