UP News: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 में सिर्फ दो सीटों पर जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के साथ-साथ नए कलेवर और तेवर के साथ पुनः सदस्यता अभियान में जुट गई है. शीर्ष नेतृत्व के निर्देश पर यूपी में सदस्यता अभियान की तारीख को 15 अप्रैल तक आगे बढ़ाया गया है.
प्रदेश कांग्रेस प्रवक्ता विकास श्रीवास्तव के मुताबिक, पार्टी प्रदेश में व्याप्त समस्याओं और मुद्दों को लेकर अपने मजबूत संगठन ढांचे को लेकर काफी गंभीर है. वह प्रदेश में व्याप्त बेरोजगारी, महंगाई समेत सभी जन मुद्दों को लेकर चुप बैठने वाली नहीं है. आगामी लोकसभा चुनाव को देखते हुए यूपी में कांग्रेस पार्टी अपने कील कांटों को दुरुस्त कर पूरे उत्साह के साथ जनता के बीच जल्दी सड़कों पर उतरेगी.
Also Read: UP News: महंगाई के खिलाफ कांग्रेस का ‘हल्ला बोल’, 31 मार्च से 7 अप्रैल तक चलेगा खास अभियान
उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी जन आंदोलन और जनसंघर्ष के लिए बूथ स्तर पर और न्याय पंचायत स्तर पर अपने सांगठनिक ढांचे को मजबूत करने के लिए व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चला रही है.
Also Read: Pariksha Pe Charcha की तरह BJP सरकार को उत्तर प्रदेश में पेपर लीक पर चर्चा करनी चाहिए- प्रियंका गांधी
कांग्रेस प्रवक्ता ने बताया कि सदस्यता अभियान को लेकर आयोजित बैठक को राष्ट्रीय सचिव जुबेर खान, धीरज गुर्जर, मीडिया विभाग के चेयरमैन पूर्व मंत्री नसीमुद्दीन सिद्दीकी, राष्ट्रीय सचिव बाजीराव, सत्यनारायण पटेल, रोहित चौधरी, मीडिया के वाइस चेयरमैन पंकज श्रीवास्तव, संगठन प्रभारी दिनेश सिंह शरद मिश्रा ने भी जिला शहर अध्यक्ष और प्रदेश पदाधिकारियों को संबोधित किया.