19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Corona Cases: यूपी में फिर फैलने लगा कोरोना, गौतमबुद्धनगर-लखनऊ में सबसे ज्यादा मिले पॉजिटिव, जानें ताजा अपडेट

Corona Cases in UP: लखनऊ में बीते एक दिन में 5 लोगों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. शुक्रवार को सीतापुर, फतेहपुर और ललितपुर में नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. वहीं गाजियाबाद और नोएडा में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गये है.

लखनऊ. यूपी में फिर से कोरोना का ग्राफ बढ़ने लगा है. उत्तर प्रदेश में कोरोना केस मिलने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में पिछले आठ दिनों में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 209 पहुंच गई है. शनिवार की सुबह आई कोरोना रिपोर्ट में बीते 24 घंटे में 37 नए केस रिपोर्ट दर्ज किए गए हैं. इनमें सबसे ज्यादा संक्रमित लखनऊ और गौतमबुद्ध नगर में पाये गये हैं. शुक्रवार को आई रिपोर्ट में प्रदेश भर में 44 नए पॉजिटिव केस मिले थे. रिपोर्ट के अनुसार यूपी के 38 जिले कोरोना की चपेट में आ चुके हैं. शुक्रवार को सीतापुर, फतेहपुर और ललितपुर में नए केस सामने आने के बाद हड़कंप मच गया. शनिवार की सुबह आयी रिपोर्ट में गौतमबुद्धनगर में 12 और लखनऊ में 6 संक्रमित मरीज मिले हैं. इसके अलावा सहारनपुर में 5, ललितपुर में 4, मेरठ में 3 मरीज मिले हैं.

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट

लखनऊ सीएमओ ऑफिस की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार, राजधानी के अलग-अलग क्षेत्रों में 6 लोग कोरोना संक्रमित पाए गये है. इसमें चिनहट क्षेत्र में 2 लोग पॉजिटिव मिले हैं, जिसमें एक महिला और एक पुरुष शामिल है. वहीं इसी सप्ताह लखनऊ के एनके रोड इलाके में एक पुरुष कोरोना से संक्रमित मिला है. इंदिरा नगर और रेडक्रॉस क्षेत्र में भी एक-एक महिला पॉजिटिव पाई गई है. इस सप्ताह 2 कोरोना संक्रमित मरीज ठीक भी हुए हैं. सीतापुर जिले में कोरोना के दो पॉजिटिव केस मिलने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं.

फतेहपुर में मिले तीन कोरोना संक्रमित

उत्तर प्रदेश में ताजा हालात को देखते हुए स्वास्थ्य विभाग ने सभी सीएचसी और जिला अस्पताल में संदिग्ध रोगियों की कोरोना जांच करने का निर्देश दिया है. फतेहपुर जिले में करीब तीन महीने बाद कोरोना के नए केस सामने आया है. जिसमें एक महिला और दो पुरुष शामिल है. कोरोना संक्रमित महला शहर के रेल बाजार इलाके क रहने वाली है. वहीं एक संक्रमित पुरुष देवमई ब्लाक के एक गांव का निवासी है.

Also Read: योगी सरकार के दूसरे कार्यकाल का आज एक साल पूरा, सियासी पकड़ हुई मजबूत, आर्थिक उन्नति से नई दिशा देने का दावा
मास्क पहनना ज्यादा जरूरी

उत्तर प्रदेश में फिर से कोरोना संक्रमित मरीज मिलने लगे है. कोरोना और इंफ्लूएंजा दोनों ही श्वसन संक्रमण हैं. इन दोनों के वायरस नाक के माध्यम से शरीर में प्रवेश करते हैं. वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए मास्क पहनना सबसे कारगर उपाय है. कोरोना से बचाव के लिए पिछले तीन वर्षों से यह तरीका काफी प्रभावी और चर्चा में रहा है, जोकि आपको संक्रमण से सुरक्षा देगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें