20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे सीएम योगी

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे. प्रदेश के गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल-3 कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार की ही शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 320 बेड के कोविड अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे.

लखनऊ : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ सोमवार को लखनऊ और गोरखपुर में दो बड़े कोविड अस्पतालों का लोकार्पण करेंगे. प्रदेश के गृह एवं सूचना विभाग के अपर मुख्य सचिव अवनीश कुमार अवस्थी ने रविवार को बताया कि मुख्यमंत्री सोमवार सुबह गोरखपुर मेडिकल कॉलेज स्थित बाल चिकित्सा संस्थान में 300 बिस्तरों वाले लेवल-3 कोविड अस्पताल का लोकार्पण करेंगे. उन्होंने बताया कि सोमवार की ही शाम को मुख्यमंत्री राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय (केजीएमयू) में 320 बेड के कोविड अस्पताल का भी लोकार्पण करेंगे.

अवस्थी ने बताया, ‘‘केजीएमयू उत्तर प्रदेश का सबसे बड़ा कोविड अस्पताल हो जाएगा. इसमें अत्याधुनिक व्यवस्था होगी. इसमें आईसीयू के 100 बिस्तर, छह पीआईसीयू और छह एनआईसीयू बिस्तर शामिल होंगे. इसमें चार ऑपरेशन थियेटर होंगे.” उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री आज गोरखपुर के दौरे पर हैं. योगी ने महत्वपूर्ण कार्यक्रम के तहत केन्द्रीय नागर उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी के साथ कुशीनगर हवाईअड्डे का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया.

Also Read: बांदा जेल में 54 कैदी हुए कोरोना संक्रमित, मुजफ्फरनगर में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 31 हुई

अवस्थी ने बताया कि कुशीनगर में हवाई पट्टी का काम पूरा हो चुका है. उन्होंने कहा कि यह पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिये मील का पत्थर होगा. उन्होंने बताया कि शनिवार को ईज आफ डूइंग बिजनेस रैंकिंग में उत्तर प्रदेश दूसरे स्थान पर है.

Also Read: यूपी में प्रतियोगिता के जरिये युवा मतदाताओं को जोड़ने की कांग्रेस की कवायद

Upload By Samir Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें