लखनऊ : समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सरकार से कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए घोषित लॉकडाउन के कारण उत्पन्न बेरोजगारी से प्रभावित परिवारों की मदद के लिए कार्य योजना बनाने की मांग की है. अखिलेश ने बृहस्पतिवार को यहां एक बयान में कहा कि कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लागू लॉकडाउन के कारण दो हफ्तों में पांच करोड़ लोगों के बेरोजगार हो जाने की खबर बेहद चिंताजनक है.
अखिलेश यादव ने कहा, ‘‘कोरोना की दुर्भाग्यपूर्ण आकस्मिक आपदा के कारण श्रमिकों का जीवन घोर संकट में है. विभिन्न प्रदेशों में काम करने वाले श्रमिक और कामगार लाखों की संख्या में अपने गांवों की तरफ पलायन करने को मजबूर हुए हैं. स्थिति यहां तक विकट हो गयी है कि भारत में बेरोजगारी की दर 23 प्रतिशत से ज्यादा हो गयी है. यह संख्या अभी और भी बढ़ने वाली है.”
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, ‘‘वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र है. वहां लॉकडाउन में फंसे पूर्वांचल के चार लाख 30 हजार बुनकर परिवारों के सामने खाने का संकट है. इन बुनकर परिवारों के कामधंधे बंद हैं. आमदनी न होने से वे बाजार दर पर खाद्य सामग्री, सब्जी, दवाएं खरीद नहीं पा रहे. उनके लिए तत्काल राहत पैकेज की घोषणा की जानी चाहिए.”
नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 63 हुई
उत्तर प्रदेश के गौतम बुद्ध नगर जनपद में बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के तीन और मामले सामने आने के साथ जिले में कुल मामले बढ़ कर 63 हो गये. हालांकि, इनमें से 12 मरीज उपचार से स्वस्थ हो चुके हैं. जनपद गौतम बुध नगर के जिलाधिकारी सुहास एलवाई ने बताया कि कोविड-19 के संदिग्ध मरीजों से लिए गए नमूनों की आज जो रिपोर्ट आयी है, उसमें तीन मामले पॉजिटिव हैं.
उन्होंने बताया कि इन तीन मामलों में एक व्यक्ति सेक्टर- 93 एल्डिको अपार्टमेंट में रहता है, एक व्यक्ति सिल्वर सिटी ग्रेटर नोएडा सेक्टर पी- 12 का रहने वाला है तथा एक व्यक्ति सेक्टर 50 नोएडा का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि ये मरीज जहां रहते हैं उन स्थानों को सील कर, उसे सेनेटाइज किया जा रहा है. जिलाधिकारी ने बताया कि 12 मरीज उपचार से स्वस्थ्य हो चुके हैं. 51 मरीजों का इलाज चल रहा है.