लखनऊ : उत्तर प्रदेश में चौबीस घंटों के दौरान कोरोना वायरस के रिकॉर्ड 1,48,874 नमूनों की जांच की गयी तो उसमें से 5,571 लोग पॉजिटिव पाये गये है. यानी सिर्फ 3.7 नमूने ही पॉजिटिव निकले. प्रदेश में अभी तक कुल 2,36,264 लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, रिकवरी रेट में लगातार सुधार हुआ है और अब तक 1,76,677 रोगी स्वस्थ हो चुके हैं. अभी तक 75 फीसदी मरीज ठीक हो चुके हैं. जबकि, 57 और लोगों की मौत के साथ अब तक यह खतरनाक वायरस कुल 3542 लोगों की जान ले चुका है. अब तक एक्टिव केस 55,538 हैं. अभी तक कुल 57.76 लाख लोगों की कोरोना जांच करवायी जा चुकी है.
वहीं, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह के बेटे और नोएडा से बीजेपी विधायक पंकज सिंह कोरोना संक्रमित पाये गये हैं. उन्होंने खुद ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी है. उन्होंने बताया कि कोरोना के शुरुआती लक्षण दिखने पर उन्होंने टेस्ट करवाया था, जिसकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आयी है. उन्होंने बताया कि डॉक्टर्स की सलाह पर अस्पताल में भर्ती हैं. उन्होंने लोगों से अनुरोध किया है कि जो भी लोग हाल में उनके संपर्क में आये हैं, कृपया खुद को आइसोलेट कर जांच करवाये.
यूपी में राजधानी लखनऊ की स्थिति ज्यादा खराब है. यहां 24 घंटों के दौरान 760 कोरोना वायरस संक्रमित रोगी मिले हैं. राज्य में सबसे ज्यादा 7,334 एक्टिव केस भी यहीं हैं. वहीं, दूसरे नंबर पर कानपुर में 3,266 एक्टिव केस, तीसरे नंबर पर प्रयागराज में 3,020 एक्टिव केस, चौथे नंबर पर गोरखपुर में 2,666 एक्टिव केस और पांचवें नंबर पर 1,813 एक्टिव केस वाराणसी में हैं. बीते 24 घंटे में जिन 57 लोगों की मौत हुई उनमें लखनऊ के आठ, कानपुर के छह, वाराणसी, अयोध्या, शाहजहांपुर व हापुड़ के तीन-तीन, प्रयागराज, गोरखपुर, बरेली, मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, देवरिया, जौनपुर, रामपुर व फतेहपुर के दो- दो और झांसी, हरदोई, लखीमपुर खीरी, उन्नाव, संत कबीर नगर, प्रतापगढ़, मैनपुरी, मऊ, रायबरेली, ललितपुर और बलरामपुर का एक-एक व्यक्ति शामिल है.
उत्तर प्रदेश में जो 5,571 नये मरीज मिले हैं उनमें लखनऊ में 760, कानपुर में 370, प्रयागराज में 301, गोरखपुर में 315, गाजियाबाद में 113, वाराणसी में 146, नोएडा में 102, बरेली में 133, मुरादाबाद में 121, झांसी में 68, अलीगढ़ में 166, मेरठ में 151, बलिया में 47, सहारनपुर में 145, देवरिया में 114, जौनपुर में 36, बाराबंकी में 92, अयोध्या में 104, रामपुर में 87, शाहजहांपुर में 73, आजमगढ़ में 51, कुशीनगर में 109, आगरा में 73, महाराजगंज में 75, गाजीपुर में 49, हरदोई में 46, गोंडा में 40, बस्ती में 51, लखीमपुर खीरी में 17, बुलंदशहर में 51, मथुरा में 67, पीलीभीत में 41, सिद्धार्थनगर में 24, मुजफ्फरनगर में 75 नये मरीज मिले हैं.
इसी प्रकार उन्नाव में 41, इटावा में 28, बहराइच में 36, सीतापुर में 37, सुल्तानपुर में 31, चंदौली में 40, संत कबीर नगर में 30, प्रतापगढ़ में 51, बिजनौर में 62, हापुड़ में 21, कन्नौज में 27, अमरोहा में 42, मिर्जापुर में 27, सोनभद्र में 17, संभल में 24, बदायूं में 47, मैनपुरी में 28, फिरोजाबाद में 63, मऊ में 26, रायबरेली में 34, ललितपुर में 90, जालौन में 32, फर्रुखाबाद में 45, फतेहपुर में 27, अमेठी में 27, औरैय्या में 65, भदोही में नौ, कानपुर देहात में 39, शामली में 33, बलरामपुर में 24, कौशांबी में 36, एटा में 38, बांदा में 27, बागपत में 11, कासगंज में 18, अंबेडकरनगर में 23, श्रावस्ती में 22, चित्रकूट में 34, हमीरपुर में 13, हाथरस में 22 और महोबा में 11 नये मरीज मिले हैं.
Upload By Samir Kumar