मथुरा/लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में एक और कोरोना संक्रमित मिलने के बाद अब संक्रमितों की संख्या बढ़कर छह हो गयी है. यह युवक दिल्ली के तबलीगी जमात कार्यक्रम में शामिल होकर लौटे और यहां की एक मस्जिद में छिपकर रह रहे शामली जनपद निवासी एक युवक के संपर्क में आने से संक्रमित हुआ है.
कोरोना संक्रमण से जुड़ी हर News in Hindi से अपडेट रहने के लिए बने रहें हमारे साथ.
न्यूज एजेंसी भाषा से मिले इनपुट के मुताबिक, स्वास्थ्य विभाग के अनुसार इस युवक को संदिग्ध मानकर छाता कोतवाली क्षेत्र के अकबरपुर गांव के एसकेएस आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज में पृथक केंद्र में रखा गया था, लेकिन अब उसे वृन्दावन के एल-1 कोविड-19 पृथक वार्ड में भर्ती किया गया है. इस खबर के बाद अब जिले में संक्रमितों की संख्या छह हो गयी है. जबकि, इनमें से एक नयति अस्पताल की स्टाफ नर्स की जांच रिपोर्ट में दूसरी बार संक्रमण की पुष्टि नहीं हुई है.
इससे पूर्व मथुरा में पहला मामला आगरा से आयी एक महिला का था जिसे नयति अस्पताल में ही भर्ती किया गया था. जिले के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ शेर सिंह ने बताया, “हाल ही में संक्रमित पाया गया युवक आगरा व मथुरा में दवाओं की आपूर्ति किया करता था. ओल में सर्वे के दौरान उसका नमूना लिया गया था जिसकी रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुई है.”
उन्होंने बताया, ‘‘जिले से अब तक कुल 349 संदिग्ध लोगों के नमूने जांच के लिए भेजे गये हैं. जिनमें से छह संक्रमित पाये गये और 222 को संदिग्ध मानते हुए पृथक वास में रखा गया है. इनमें से 43 लोगों को दो सप्ताह का तय समय बिता लेने के बाद घर वापस भेज दिया गया है.
गौर हो कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित विभिन्न जिलों के प्रशासन ने तय किया है कि लॉकडाउन में सोमवार से किसी भी तरह की कोई ढील नहीं दी जायेगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार की रात संबंधित जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग पर बातचीत के दौरान उन्हें अधिकृत किया कि वे सोमवार से किसी भी तरह की ढील के बारे में फैसला कर सकते हैं, लेकिन पहले वे स्थिति का आकलन भली भांति कर लें.
न्यूज एजेंसी भाषा से मिले इनपुट के मुताबिक, मुख्यमंत्री ने उन 19 जिलों के अधिकारियों को विशेष एहतियात बरतने के निर्देश भी दिये हैं जहां कोरोना वायरस संक्रमण के 10 या उससे अधिक मामले हैं. लखनऊ के जिलाधिकारी अभिषेक प्रकाश ने कहा कि राजधानी में सर्वाधिक प्रभावित क्षेत्रों की संख्या और कोरोना मरीजों की संख्या ज्यादा है इसलिए अधिक एहतियात और सावधानी बरतने की आवश्यकता है.