Lucknow: सीएम योगी आदित्यनाथ ने यूपी में बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए राजधानी लखनऊ सहित एनसीआर के जिलों गौतमबुद्ध नगर, गाजियाबाद, हापुड़, बुलंदशहर, बागपत में मास्क लगाना अनिवार्य किया है. इन जिलों के लोगों को सार्वजनिक स्थानों पर मास्क लगाना होगा. सोमवार को यूपी में 115 नये कोविड-19 केस सामने आये हैं.
सीएम योगी ने सोमवार को टीम-9 के साथ हुई बैठक् में कहा कि प्रदेश की सीमा से लगे कुछ राज्यों में कोविड के केस में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है. सोमवार को गौतमबुद्ध नगर में 65, गाजियाबाद में 20 और लखनऊ में 10 नए पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है. इसलिए इन क्षेत्रों में स्थिति पर सूक्ष्मता से नजर रखी जाए. गौरतलब है कि यूपी में लगातार तीसरे दिन 100 से अधिक कोविड मरीज मिले है.
मुख्यमंत्री ने गौतमबुद्ध नगर, हापुड़, गाजियाबाद, बुलंदशहर, बागपत में टीकाकरण से छूटे लोगों को चिन्हित करके वैक्सीनेट करने के निर्देश दिये हैं. लोगों को जागरूक करने के लिए पब्लिक एड्रेस सिस्टम का प्रभावी ढंग से इस्तेमाल करने और लक्षणयुक्त लोगों की टेस्टिंग करने के लिए भी कहा गया है.
Also Read: बाराबंकी जिला अस्पताल में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने लाइन में लग कटवाई पर्ची, अव्यवस्थाओं को देख भड़के
अपर मुख्य सचिव चिकित्सा स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने आज बताया कि प्रदेश में कल एक दिन में कुल 83,864 सैम्पल की जांच की गयी. प्रदेश में अब तक कुल 10,99,24,512 सैंपल की जांच की जा चुकी है. उन्होंने बताया कि विगत 24 घंटों में 29 लोग संक्रमण मुक्त हुए हैं. अब तक प्रदेश में कुल 20,47,540 लोग कोविड-19 से ठीक हुए हैं। प्रदेश में कोरोना के कुल 695 एक्टिव मामले हैं.
अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य लगातार जारी है. प्रदेश में कल 17 अप्रैल को एक दिन में 1,42,333 वैक्सीन की डोज दी गयी हैं. 18 वर्ष से अधिक लोंगों को कुल पहली डोज 15,28,48,163 और दूसरी डोज 12,72,79,009 दी गयी है. 15 से 17 वर्ष आयु वर्ग को रविवार तक कुल पहली डोज 1,31,87,177 और दूसरी डोज 85,14,303 दी गयी है. 12 से 14 वर्ष आयु वर्ग को कल तक कुल पहली डोज 31,77,192 व 2,190 को दूसरी डोज दी गयी. सोमवार तक 25,90,969 प्रीकॉशन डोज दी जा चुकी है. सोमवार तक कुल मिलाकर 30,75,99,003 वैक्सीन की डोज दी गयी है.
Disclaimer: हमारी खबरें जनसामान्य के लिए हितकारी हैं. लेकिन दवा या किसी मेडिकल सलाह को डॉक्टर से परामर्श के बाद ही लें.