19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Covid-19 Lockdown 3.0 : लखनऊ समेत यूपी के अन्य हवाई अड्डों पर चिकित्सा जांच के प्रबंध किये जाये : CM योगी

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न देशों में फंसे राज्यवासियों के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर लखनऊ समेत विभिन्न हवाई अड्डों पर चिकित्सा जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न देशों में फंसे भारत वासियों का आगमन प्रस्तावित है.

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न देशों में फंसे राज्यवासियों के प्रस्तावित आगमन के मद्देनजर लखनऊ समेत विभिन्न हवाई अड्डों पर चिकित्सा जांच की व्यवस्था सुनिश्चित करने के आदेश दिये हैं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को यहां लॉकडाउन व्यवस्था की समीक्षा करते हुए कहा कि आने वाले दिनों में विभिन्न देशों में फंसे भारत वासियों का आगमन प्रस्तावित है. उत्तर प्रदेश में वायुमार्ग से देश वापस आने वाले लोगों को पृथक करने की सुचारू व्यवस्था की जाये. उन्होंने बताया कि लखनऊ तथा वाराणसी हवाई अड्डों के साथ-साथ हिण्डन हवाई अड्डे पर चिकित्सा जांच के प्रबंध सुनिश्चित किये जाये.

समाचार एजेंसी पीटीआई-भाषा के मुताबिक, योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन के कारण अन्य राज्यों से वापस नहीं लौट पा रहे प्रदेशवासियों के आगमन तथा यहां रह रहे अन्य राज्य के लोगों के प्रस्थान को आसान बनाने के लिये जनसुनवाई पोर्टल पर पंजीकरण की सुविधा उपलब्ध कराना एक सराहनीय प्रयास है. उन्होंने कहा कि प्रवासी कामगारों और श्रमिकों को आर्थिक रूप से स्वावलम्बी बनाने के लिए इन्हें दुग्ध समितियों से जोड़ा जाये.

शहरी क्षेत्रों की झोपड़ पट्टियों और मलिन बस्तियों में रहने वाले लोगों को प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से आवास उपलब्ध कराये जाये. योगी ने कहा कि राजस्व वृद्धि के लिए केंद्र सरकार के परामर्श के अनुरूप उद्योग-धंधों को पूरे सुरक्षा प्रोटोकॉल के साथ संचालित कराया जाये. उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाये कि औद्योगिक गतिविधियों में सामाजिक दूरी बनाये रखने के नियम का पालन हो.

मुख्यमंत्री ने कहा कि मंडियों में समय सारणी बनाते हुए कार्य संचालित किया जाये, जिससे वहां भीड़ एकत्र न हो. मंडियों में सामाजिक दूरी का हर हाल में पालन कराया जाये. यह भी सुनिश्चित कराया जाये कि लोग मास्क अथवा ‘फेस कवर’ पहनकर ही आएं. योगी ने कोविड अस्पतालों में सभी आवश्यक सुविधाएं मुहैया कराने के निर्देश दिये. उन्होंने कहा कि जांच क्षमता में वृद्धि की जाये और चिकित्सकों तथा पैरामेडिकल स्टाफ के प्रशिक्षण कार्य में तेजी लायी जाये. मुख्यमंत्री ने राज्य में पर्याप्त संख्या में पृथक केंद्रों की स्थापना के निर्देश दिये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें