12.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Traffic Diversion: आईपीएल के कारण आज शाम बदला रहेगा इकाना स्टेडियम के पास यातायात, शहीद पथ जाते समय रखें ध्यान

लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज होने वाले आईपीएल मैच के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. ट्रैफिक डायवर्ड की व्यवस्था दोपहर दो बजे तक रहेगी. मैच समाप्ति के बाद यह व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी.

लखनऊ. यूपी की राजधानी में आज पूरी तरह से यातायात व्यवस्था बदला हुआ है. इकाना क्रिकेट स्टेडियम में शुक्रवार को होने वाले आईपीएल मैच के कारण ट्रैफिक डायवर्ट किया गया है. जानकारी के अनुसार ट्रैफिक डायवर्ड की व्यवस्था दोपहर दो बजे तक रहेगी. मैच समाप्ति के बाद यह व्यवस्था खत्म कर दी जाएगी. ऐसा इसलिए किया गया है ताकि लोगों को किसी तरह की असुविधा का सामना न करना पड़े और व्यवस्था बनी रहे. कामता चौराहे से आने वाले वाहन शहीद पथ पर अहमाममऊ रैंप उतरकर सिर्फ बाएं जा सकेंगे. ये वाहन यू टर्न लेकर कैंट, पीएचक्यू और गोमतीनगर की ओर नहीं जा सकेंगे. ऐसे वाहन मेदानंता हॉस्पिटल से यू टर्न लेकर जाएंगे. वहीं सुलतानपुर से आने वाले वाहन अमूल तिराहे से मुड़कर लुलु मॉल के पास शहीद पथ पर चढ़ सकेंगे.

Also Read: IPL 2023: होम ग्राउंड में जीत का सिलसिला बरकरार रखने उतरेगी लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स से मुकाबला आज
मैच देखने जा रहे है तो इन बातों का रखें ध्यान

अगर आप लखनऊ के इकाना क्रिक्रेट स्टेडियम में मैच देखने जा रहे है तो वाहन खड़ी करने के लिए तीन पार्किंग स्थल बनाए गए हैं. इनमें कई जोन है. जिन लोगों के पास गाड़ी खड़ी करने का पास है, उनके लिए 0, 1, 2, 3 और 3A जोन में पार्क करना होगा. वहीं स्टेडिएम के नॉर्थ साउथ दिशा की तरफ से आने वाले दर्शकों के वाहन जोन संख्या 5, 6, 9 और ईस्ट-वेस्ट से आने वाले दर्शक 7, 8, 10, 11 जोन में वाहन खड़े कर सकेंगे. दोपहिया वाहन जोन नंबर 4 में पार्क में पार्क होंगे. कैंसर इंस्टिट्यूट पर वाहन पार्क करने वाले दर्शकों को शटल बसों से स्टेडियम तक पहुंचाया जा रहा है.

Also Read: Train News: लखनऊ से चलने वाली कई ट्रेनें 8 अप्रैल से निरस्त, गोमतीनगर से पाटलिपुत्र के बीच चलेगी विशेष ट्रेन
वन वे रूट

  • मलेशेमऊ चौराहे के पास बनी टनल के आगे पिंक बूथ, इकाना स्टेडियम और पलसियों मॉल के पास बनी टनल का रास्ता वन-वे रहेगा.

  • पीएचक्यू और जी-20 रोड से आने वाले अहिमामऊ सर्विस रोड से आने वाले वाहन अहिमामऊ सर्विस रोड पर जा सकेंगे. अहिमामऊ से जी-20 रोड तिराहे की सर्विस ले वन-वे रहेगी.

  • जी-20 तिराहे से स्टेडियम जाने के लिए पीएचक्यू के बजाय गोमतीनगर की तरफ जाकर यू-टर्न लेकर फिर पिंक बूथ की तरफ से जा सकेंगे.

  • मैच समाप्ति के बाद सभी वाहन अहिमामऊ और पलासियों अंडरपास से होकर जा सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें