11.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Hardoi News: हरदोई में डबल डेकर बस ने बाइक में मारी टक्कर, 100 मीटर तक घसीटा, 2 भाइयों की दर्दनाक मौत

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई में डबल डेकर बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

Hardoi Road Accident: उत्तर प्रदेश के हरदोई (Hardoi) जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया. दरअसल डबल डेकर बस की चपेट में आकर बाइक सवार दो ममेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई. मिली जानकारी के अनुसार हादसा (Hardoi Road Accident) इतना जोरदार था कि एक युवक की तो टक्कर लगते ही मौत हो गई, जबकि दूसरा युवक बाइक समेत ही बस के नीचे फंस गया, और बस उसे घसीटते हुए 100 किमी आगे तक चली गई. जब तक ड्राइवर बस को रोकता तब तक युवक की मौत हो गई थी.

मौके से बस ड्राइवर फरार

घटना के बाद बस ड्राइवर मौके से फरार हो गया. आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है, और साथ ही बस और बाइक को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है. सूत्रों ने बताया कि घटना जगदीशपुर सांडी रोड के पास हुई है.

मृतकों की हुई पहचान

बस के चपेट में आने से दो ममेरे भाइयों की मौके पर मौत हो गई. मृतकों की पहचान सालिकराम (35 साल) और राजकुमार (30 वर्षीय ) निवासी मेहंदीपुर के रूप में हुई है. दोनों बाइक सवार ममेरे भाई हैं. दोनों अपनी मौसी के यहां आदमपुर गांव आये हुए थे और वहां से वापस जाते समय यह सड़क हादसा हो गया.

Also Read: UP News: हरदोई में किसानों से भरी ट्रैक्टर नदी में गिरी, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी, CM योगी ने दिए ये निर्देश
क्या कहा हरदोई पुलिस ने

हरदोई के पुलिस (Hardoi Police) अधीक्षक अनिल कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इसके साथ ही मामले की जांच जारी है. फरार बस ड्राइवर की भी तलाश की जा रही है. जल्द ही पकड़ लिया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें