14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

e-Shram Card Benefits: योगी सरकार मजदूरों को दे रही हर महीने 500 रुपये, आप भी उठा सकते हैं लाभ, जानें कैसे

e-Shram Card Benefits: सीएम योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ और पंजीकृत करीब 60 लाख मजदूरों को दिसंबर से मार्च तक पांच सौ रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है.

E-Shram Card: योगी सरकार मार्च 2022 तक मजदूरों को हर महीने 500 रुपये देगी. यदि किसी के पास ई-श्रम कार्ड है और वह उत्तर प्रदेश का स्थायी निवासी है तो इस रकम को पाने का हकदार है. इसके लिए रजिस्ट्रेशन कराना होगा.

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने असंगठित क्षेत्र के करीब ढाई करोड़ और पंजीकृत करीब 60 लाख मजदूरों को दिसंबर से मार्च तक पांच सौ रुपये प्रति माह देने की घोषणा की है. मुख्यमंत्री की इस घोषणा के बाद ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ी है. सोमवार को सुबह तक दो करोड़ 76 हजार से अधिक श्रमिकों ने पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा लिया है.

Also Read: Free Tablet Smartphone Scheme: इंतजार खत्म, योगी सरकार इस दिन से देने जा रही फ्री टैबलेट और स्मार्टफोन
रजिस्ट्रेशन के लिए जरूरी दस्तावेज

श्रमिकों को रजिस्ट्रेशन के लिए आधार नंबर, मोबाइल नंबर (आधार से लिंक) और बैंक अकाउंट देना होगा. अगर किसी श्रमिक का मोबाइल नंबर आधार से लिंक नहीं तो वह नजदीक के सीएससी (कॉमन सर्विस सेंटर) पर जाकर बायोमीट्रिक प्रमाणीकरण के माध्यम से पंजीकरण कर सकता है. इसके अलावा, हेल्पडेस्क नंबर पर कॉल किया जा सकता है. क्रेडेंशियल्स की पुष्टि करने के बाद ई-श्रम पोर्टल पर मोबाइल नंबर अपडेट हो जाएगा.

Also Read: योगी सरकार ने UP में 6 महीने तक हड़ताल पर प्रतिबंध लगाया, नियमों का उल्लंघन करने पर होगी कार्रवाई
ई श्रम पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन से पहले इन बातों का रखें ध्यान

  • श्रमिक की उम्र 16 साल से ज्यादा और 60 साल से कम होनी चाहिए

  • श्रमिक इनकम टैक्स का भुगतान न करता हो

  • अगर कोई श्रमिक टैक्सपेयर है तो वह पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता

  • ईपीएफ और ईएसआईसी का सदस्य भी पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन नहीं कर सकता

कृषि श्रमिकों के पास सबसे अधिक ई-श्रम कार्ड

उत्तर प्रदेश में सबसे अधिक ई-श्रम कार्ड कृषि श्रमिकों के पास है. इनकी कुल संख्या 1 करोड़ 33 लाख 88 हजार 542 है. दूसरे नंबर पर घरेलू कामगार हैं, जिनकी संख्या 43 लाख 40 हजार 111 है. वहीं, तीसरे नंबर पर निर्माण क्षेत्र में लगे श्रमिक हैं, जिनकी संख्या 25 लाख 73 हजार 740 है. सरकार ने ई-श्रम पोर्टल पर 38 करोड़ श्रमिकों का रजिस्ट्रेशन कराने का लक्ष्य रखा है.

पूर्वांचल में सबसे ज्यादा श्रमिक रजिस्टर्ड

सबसे ज्यादा श्रमिक पूर्वांचल से ई-श्रम पोर्टल पर रजिस्टर्ड हुए हैं. इनमें कुशीनगर पहले और महराजगंज दूसरे नंबर पर है. इसके बाद बहराइच, सिद्धार्थनगर और गोंडा जिले का नंबर आता है. कुशीनगर में 9 लाख 33 हजार 575 श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है. जबकि महराजगंज में 8 लाख 96 हजार 869 श्रमिकों ने रजिस्ट्रेशन कराया है.

Also Read: UP News: लखनऊ-गाजियाबाद में 48 करोड़ की लागत से स्थापित होगा फ्लैटेड फैक्ट्री कॉम्प्लेक्स, प्रस्ताव मंजूर
पुरुषों के मुकाबले रजिस्ट्रेशन कराने में महिलाएं आगे

रजिस्ट्रेशन कराने वालों में महिलाएं आगे हैं. 16 दिसंबर 2021 तक के आंकड़ों के मुताबिक, 51.17 फीसदी महिलाओं के पास ई-श्रम कार्ड है जबकि पुरुषों में मात्र 48.83 फीसदी के पास ही ई-श्रम कार्ड है. महिलाओं में सबसे ज्यादा रजिस्ट्रेशन 18 से 40 साल की महिलाओं ने किया है.

Posted By: Achyut Kumar

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें