12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

EID 2023: ब्रजेश पाठक बोले- मुसलमान सबसे ज्यादा UP में सुरक्षित, अखिलेश यादव का तंज-BJP को कूड़ा पसंद

EID 2023: अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा ने शहरों को कूड़े में तब्दील कर दिया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा सहित जितने बड़े और महत्वपूर्ण शहर हैं, भाजपा ने उन्हें कूड़े वाला शहर बना दिया है.

Lucknow: राजधानी लखनऊ स​हित पूरे प्रदेश में शनिवार को ईद का पर्व मनाया जा रहा है. डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने ऐशबाग स्थित ईदगाह पहुंचकर अपनी बधाई दी. ब्रजेश पाठक ने जहां भाजपा सरकार में मुसलमानों के सबसे ज्यादा सुरक्षित होने की बात कही, वहीं अखिलेश यादव ने एक बार फिर जाति जनगणना का मुद्दा उठाया.

हर मुसलमान के जीवन स्तर पर में बदलाव लाने के लिए कर रहे काम

डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ईद के मौके पर अपनी मुबारकबाद देते हुए कहा कि दुनिया में मुसलमान अगर सबसे ज्यादा कहीं सुरक्षित हैं तो भारत और उत्तर प्रदेश में हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में देश और प्रदेश में मुसलमान लगातार तरक्की कर रहे हैं. सरकार एक-एक मुस्लिम भाई के हक और उनके जीवन स्तर में बदलाव लाने के लिए काम कर रही है.

किसानों की गेहूं खरीद के सरकार के इंतजाम फेल

समाजवादी पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान अतीक अहमद के मामले पर सवाल पूछे जाने पर मीडियाकर्मियों को ही नसीहत दे डाली. उन्होंने कहा दिल्ली और नोएडा से इस तरह सवाल आपके व्हाट्सएप पर आते हैं. यह सवाल मुझसे ज्यादा आपको अधिकारियों से पूछना चाहिए. उन्होंने कहा कि डर का माहौल नहीं हो, खुशियों में भेदभाव नहीं हो. हमारे सामने जो बेरोजगारी, महंगाई जैसी बड़ी समस्याएं खड़ी हैं, उन पर बात होनी चाहिए. किसान को जो सुविधाएं मिलनी चाहिए, उस पर बात होनी चाहिए. प्रदेश में किसानों की गेहूं खरीद का इंतजाम पूरी तरह से फेल है.

जाति जनगणना से आएगा रामराज

अखिलेश यादव ने कहा कि रामराज जाति जनगणना होने के बाद ही आएगा. सबका साथ—सबका विकास तभी होगा, जब जाति जनगणना कराई जाएगी. जाति जनगणना से ही भेदभाव खत्म होने के साथ लोकतंत्र मजबूत होगा. समाजवाद से ही रामराज आएगा.


भाजपा ने स्मार्ट सिटी नहीं कूड़े वाले बनाए शहर

अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव को बेहद महत्वपूर्ण बताते हुए कहा कि भाजपा ने शहरों को कूड़े में तब्दील कर दिया है. लखनऊ, कानपुर, प्रयागराज, आगरा सहित जितने बड़े और महत्वपूर्ण शहर हैं, भाजपा ने उन्हें कूड़े वाला शहर बना दिया है. इन्होंने सपना दिखाया था कि स्मार्ट सिटी बनाएंगे. लेकिन, स्मार्ट सिटी बनाना तो दूर शहरों में लोगों को आम सुविधा भी नहीं दे पाए. भाजपा के लोग झूठे हैं और लगातार झूठ बोलते हैं. लखनऊ को सुंदर बनाने से लेकर जो इंफ्रास्ट्रक्चर दिखाई दे रहा है, वह समाजवादियों की देन है. हमें उम्मीद है कि प्रदेश की जनता समाजवादियों को मौका देगी. भाजपा कभी कूड़ा खत्म नहीं कर सकती, क्योंकि वह खुद कूड़ा को पसंद करने वाले लोग हैं.

राजधानी में ईद की नमाज के बाद लोगों ने दी मुबारकबाद

इससे पहले लखनऊ के ऐशबाग ईदगाह में शनिवार को ईद की नमाज अता की गई. यहां पर मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली और टीले वाली मस्जिद में मौलाना शाह फजलुल मन्नान रहमानी ने ईद की नमाज अता कराई. इसके अलावा आसिफी इमामबाड़े, ईदगाह खदरा, ईदगाह मलेसेमऊ गोमतीनगर, ईदगाह उजरियांव गोमतीनगर सहित शहर की अन्य मस्जिदों और ईदगाह में ईद की नमाज अकीदत के साथ पढ़ी गई. नमाज की अगली सफ में जगह हासिल करने के लिये नमाजी सुबह फज्र की नमाज के बाद से ही ऐशबाग ईदगाह और टीले वाली मस्जिद में एकत्र होना शुरू हो गए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें