21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

UP Chunav 2022: UP चुनाव की तैयारी में जुटा इलेक्शन कमीशन, कभी भी हो सकता है तारीखों का ऐलान

यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है. दरअसल, चुनाव आयोग की टीम 28 से 29 दिसंबर के बीच चुनावी समीक्षा के लिए यूपी दौरे पर रहेगी.

UP Chunav 2022: यूपी में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर चुनाव आयोग कभी भी तारीखों का ऐलान कर सकता है. दरअसल, चुनाव आयोग की टीम यूपी में चुनावी तैयारियों का जायजा लेने लखनऊ आ रही है. मिली जानकारी के मुताबिक, आयोग समीक्षा करने के तुरंत बाद तारीखों का ऐलान कर सकता है.

यूपी में 28 से 29 दिसंबर के बीच चुनावी समीक्षा

मीडिया रिपोर्ट से मिली जानकारी के मुताबिक, चुनाव आयोग की टीम 28 से 29 दिसंबर के बीच चुनावी समीक्षा के लिए यूपी दौरे पर रहेगी. इस दौरान चुनाव से संबंधित विभिन्न तरह की जानकारी प्रशासन से ली जाएगी. इसके बाद ही तारीखों का ऐलान किया जाएगा. दरअसल, कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रॉन के चलते आयोग चुनाव के दौरान अगल से कोरोना गाइडलाइन भी जारी कर सकता है.

आज उत्तराखंड दौरे पर चुनाव आयोग

दरअसल, साल 2022 में यूपी समेत 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव होने हैं. आयोग ने एक-एक कर सभी राज्यों का दौरा और चुनावी तैयारी का जायजा लेना शुरू कर दिया है. इससे पहले आयोग पंजाब और गोवा का दौरा किया था. आज से टीम उत्तराखंड के दौरे पर जा रही है. आयोग के सदस्य चुनाव की तारीखों के ऐलान से पहले यहां पर इस संबंध में होने वाली तैयारियों को परखेंगे.

Also Read: UP Chunav 2022: अलीगढ़ में आज सपा-रालोद गठबंधन की रैली, अखिलेश-जयंत देंगे बीजेपी को चुनौती?
उत्तर प्रदेश में 6 से 8 फेज में चुनाव?

मीडिया रिपोर्ट्स से मिली जानकारी के मुताबिक इस बार यूपी में 6 से 8 फेज में चुनाव कराए जा सकते हैं. यूपी में फरवरी और मार्च के बीच में चुनाव सपन्न होने हैं. फिलहाल, चुनाव की तारीखों के ऐलान और आचार संहिता लगने से पहले सभी राजनीतिक पर्टियां चुनावी रैली और जनसभा के जरिए अधिक से अधिक वोटरों को अपने पाले में लाने में जुटी हुई हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें