20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव ने पीएम नरेंद्र मोदी पर की आपत्तिजनक टिप्पणी, संभल में एफआईआर, जानें पूरा मामला

वीडियो देखने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया और संभल कोतवाली पहुंचे. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदू समुदाय के साथ ही सभी भाजपाइयों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Lucknow: प्रदेश के जनपद संभल की पुलिस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए कांग्रेस की उत्तर प्रदेश इकाई के महासचिव सचिन चौधरी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. सचिन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी का वीडियो वायरल होने के बाद लोगों को इसकी जानकारी हुई. वहीं इसके बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होंने पुलिस को तहरीर देते हुए मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की. इसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

कांग्रेस के प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी शुक्रवार को जनपद संभल के दौरे पर थे. जहां उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उद्योगपति अडानी को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणी की. इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया. बाद में ये वीडियो वायरल हो गया और भाजपा के लोगों को भी इसकी जानकारी हुई.

वीडियो देखने के बाद भाजपा नेता और कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए. उन्होंने कांग्रेस प्रदेश महासचिव सचिन चौधरी की आपत्तिजनक टिप्पणी का विरोध किया और संभल कोतवाली पहुंचे. भाजपा नेताओं ने कहा कि कांग्रेस नेता की आपत्तिजनक टिप्पणी से हिंदू समुदाय के साथ ही सभी भाजपाइयों की भावनाएं आहत हुई हैं.

Also Read: भाजपा ने एमएलसी मनोनीत करने को राजभवन भेजे ये छह नाम, सीएम योगी ने लगाई मुहर, जानें किसकी चमकेगी किस्मत

इसके बाद कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला कोटपूर्वी निवासी भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) नेता अक्षित अग्रवाल ने पुलिस को तहरीर देकर मामले में तत्काल कार्रवाई की मांग की. अग्रवाल ने बताया कि कांग्रेस नेता की ‘अशोभनीय और आपत्तिजनक टिप्पणी’ वाली वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर ‘वायरल’ हो गई. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता ने हिंदू धर्म के खिलाफ भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की. अग्रवाल ने कांग्रेस नेता की टिप्पणी वाली वीडियो क्लिप भी पुलिस को दी है. पुलिस ने वीडियो में दिए गए बयान और तहरीर के आधार पर आईपीसी की धारा 153ए, 505(2), 504 के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है.

अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. श्रीशचंद्र ने बताया कि कांग्रेस नेता ​सचिन चौधरी ने एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी. इसका वीडियो सामने आया है. इस संबंध में दी गई तहरीर के आधार पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. आगे की जांच शुरू कर दी गई है. जांच के आधार पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें