18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Lucknow Fire: लखनऊ के होटल लेवाना में लगी भीषण आग, चार की मौत, CM योगी ने दिए ये निर्देश

Lucknow Fire: आग को बुझाने के लिए फायर ब्रिगेड की गाड़िया मौके पर लगी हुई हैं. जानकारी के मुताबिक होटल के अंदर कई लोगों के फंसे होने की आशंका जताई है.

Lucknow Fire: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सोमवार की सुबह एक बड़ी घटना घटी. लखनऊ (Lucknow) स्थित हजरतगंज (Hajratganj) के होटल लेवाना में सोमवार को भीषण आग लग गई. आग की सूचना मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. यह होटल शहर के वीआईपी इलाके हजरतगंज में स्थित है. इस आग में कई लोग झुलस गए. ऐसी जानकारी भी आ रही है कि इस घटना में चार लोगों की मौत हो गयी है.


Also Read: Varaansi News: BHU में आमने-सामने आए छात्रों के दो गुट, मारपीट में 5 स्टूडेंट घायल, जांच में जुटी पुलिस

जानकारी के मुताबिक 18 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू कर लिया गया है. फिलहाल अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग कैसे लगी. आग लगने की वजह अभी तक सामने नहीं आई है, लेकिन होटल के अंदर धुएं का गुबार है. होटल की खिड़कियों के शीशे को तोड़कर लोगों को बाहर निकाला गया. आग में झुलसे लोगों को अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस होटल पहुंची हैं.

सीएम योगी ने लिया संज्ञान

फिलहाल होटल लेवाना में आग बुझाने और बचाव अभियान चल रहा है. मौके पर तीन एंबुलेंस और दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. सुरक्षाकर्मी अंदर फंसे लोगों को निकालने के लिए होटल में प्रवेश करने के लिए ऑक्सीजन मास्क का सहारा लेना पड़ा रहा है. वहीं इस आग लगने की घटना पर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने संज्ञान लिया है. उन्होंने जिला अधिकारियों को घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के साथ ही मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य में तेजी लाने को भी कहा है.

घटना के बारे में लखनऊ के जिलाधिकारी ने बताया कि आग के कारण का पता लगाया जा रहा है. संभावना है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से ऐसा हुआ होगा. कुल 30 कमरों में से 18 पर कब्जा था और शायद 35-40 लोग वहां थे. फंसे हुए लोगों को निकालकर सिविल अस्पताल भेजा गया है. वहीं डीजी फायर अविनाश चंन्द्र ने बताया कि कमरों में धुंआ भर गया है जिससे अंदर जाना मुश्किल हो रहा है. खिड़की के शीशे और ग्रिल तोड़ने का काम चल रहा है। अभी तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी नहीं है, 2 लोगों को बचा लिया गया है, लेकिन 1-2 कमरों से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। उन कमरों में घुसने की कोशिश की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें