Mathura: उत्तर प्रदेश के मथुरा में रविवार के दिन राजा कस्बा के मांट रोड स्थित गोपाल बाग में पटाखा बाजार में आग लग गई. आतिशबाजी ख़रीदने आये लोगों की भीड़ में आग के कारण अफ़रा तफ़री मच गई. वह जान बचाने को इधर- उधर दौड़े इससे कई लोग गिर कर घायल हो गए. आग की सूचना मिलने पर मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचकर आग को बुझाने में जुटी रही. दीपावली पर सजे पटाखा बाजार में लाखों रुपये का नुकसान होने की सूचना है. पुलिसकर्मी समेत 12 लोगों के झुलस जाने की बात सामने आ रही है. हालांकि अभी तक इस घटना में कितने लोग हताहत हुए हैं इसकी आधिकारी जानकारी नहीं दी गई है. सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जिला प्रशासन की ओर से 24 लोगों को अस्थाई पटाखा दुकान लगाने की अनुमति दी थी. आतिशबाजी के चलते हादसा होने की बात सामने आ रही है. करीब 15 दुकानों का लाखों रुपये के पटाखे फट गए. मुख्य अग्निश्मन अधिकारी नरेंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि आग लगने के कारण की जांच की जा रही है. दमकल की गाड़ियों ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया है. झुलसे हुए लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है.
गाजियाबाद के नंदग्राम पुलिस स्टेशन क्षेत्र में आज दोपहर एक स्क्रैप गोदाम में आग लग गई. करीब 6 फायर टेंडर की मदद से आग पर काबू पाया गया. किसी के घायल या हताहत होने की सूचना नहीं है. मुख्य अग्निशमन अधिकारी का कहना है.जांच में पता चला कि फायर स्टेशन कोतवाली को दोपहर करीब 1:20 बजे आग लगने की सूचना मिली.दमकल गाड़ियों की मदद से एक घंटे के भीतर आग पर काबू पा लिया गया.
#WATCH | Chief Fire Officer, Chief Fire Officer says, "Fire Station Kotwali received information about the fire at around 1:20 pm…With the help of fire tenders, fire was brought under control within one hour. The cause of fire tender will be ascertained in investigation." pic.twitter.com/MRTvSm2gAC
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) November 12, 2023