लखनऊ . उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद के अरांव थाने में तैनात उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा की गुरुवार को अज्ञात बदमाशों ने गोली मार कर हत्या कर दी है. उपनिरीक्षक दिनेश कुमार मिश्रा अरांव थाने में तैनात थे. जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा (55) पुत्र इंद्रसेन मिश्रा बृहस्पतिवार की शाम करीब सवा आठ बजे एक विवेचना करके अरांव के चंदरपुर गांव से लौट रहे थे. उनके साथ एक प्राइवेट व्यक्ति भी था. वह उसकी बाइक पर बैठकर आ रहे थे. गांव के सुनसान रास्ते पर गोली चली. उनके दाहिने तरफ गोली लगने से मौत हो गई है. मामले की जांच की जा रही. टीमों का गठन कर दिया गया है. दोषी पर कठोर से कठोर कार्रवाई करने का पुलिस दावा कर रही है. दरोगा को गोली मारने की जानकारी होते ही एसपी देहात कुमार रणविजय सिंह, सीओ सिरसागंज प्रवीन तिवारी एवं थाना प्रभारी अरांव सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गए। घायल दरोगा को उपचार के लिए सरकारी ट्रामा सेंटर लाए, जहां चिकित्सकों ने दरोगा को मृत घोषित कर दिया.
फिरोजाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आशीष तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी होते ही एसपी ग्रामीण सहित कई थानों का फोर्स मौके पर पहुंच गया था. दरोगा के परिजनों को घटना की सूचना देने के साथ ही शव को पोस्टमार्टम गृह में रखवा दिया है. हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है. घटनाक्रम बृहस्पतिवार का है. जिला कन्नौज के थाना इंदरगढ़ के गांव सदाअतपुर निवासी दिनेश मिश्रा इंद्रसेन मिश्रा अरांव थाना में उपनिरीक्षक पद पर तैनात थे घटना स्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि गोली दारोगा के सीने में लगने के कारण वह लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गए.
जनपद फिरोजाबाद के अरांव थाना क्षेत्र में दारोगा दिनेश कुमार की हत्या के घटनास्थल का आइजी रेंज आगरा दीपक कुमार द्वारा निरीक्षण किया गया . घटना के शीघ्र अनावरण व अपराधियों की गिरफ्तारी के संबंध में पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद व अन्य जनपदीय अधिकारियों को निर्देशित किया गया. मामले के खुलासे के लिए एसआइटी के अलावा कई टीमों का गठन किया गया है.
थाना अराँव में तैनात उ0नि0 श्री दिनेश मिश्रा की कार्य सरकार से वापस लौटते समय रास्ते में संदिग्ध परिस्थितियों में गर्दन में गोली लगने पर ईलाज के दौरान दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु होने पर पुलिस टीमों का गठन कर घटना का शीघ्र खुलासा करने के सम्बन्ध में SSP FIROZABAD द्वारा दी गई बाइटः- pic.twitter.com/bJlgR5vRTN
— Firozabad Police (@firozabadpolice) August 3, 2023