21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं के रिजल्ट के लिए फार्मूला तय, सीएम योगी आदित्यनाथ ने दी मंजूरी, जानें क्या है फार्मूला…

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का फार्मूला घोषिता किये जाने के बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट के फार्मूले को मंजूरी दे दी है.

सीबीएसई बोर्ड द्वारा 10वीं और 12वीं की परीक्षा के रिजल्ट का फार्मूला घोषिता किये जाने के बाद आज उत्तर प्रदेश सरकार ने भी 10वीं और 12वीं के रिजल्ट का फार्मूला तय कर दिया है. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रिजल्ट के फार्मूले को मंजूरी दे दी है.

प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि यूपी बोर्ड के 10वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों का रिजल्ट जारी के लिए पारदर्शी फार्मूला तय कर लिया गया है. इस फार्मूले के तहत 12वीं का रिजल्ट 10वीं के 50 प्रतिशत अंक, कक्षा 11 की वार्षिक अथवा छ:माही परीक्षा के 40 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 12 के प्री. बोर्ड के 10 प्रतिशत अंक के आधार पर घोषित किये जायेंगे.

दिनेश शर्मा ने बताया कि 10वीं की परीक्षा के लिए कक्षा नौ की परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक तथा कक्षा 10 की प्री बोर्ड परीक्षा के 50 प्रतिशत अंक के आधार पर रिजल्ट जारी किये जायेंगे.

गौरतलब है कि कोविड महामारी के कारण यूपी बोर्ड की 10वीं और 12वीं की परीक्षा रद्द कर दी गयी थी जिसके बाद रिजल्ट तैयार करने का फार्मूला तय करने के लिए एक 11 सदस्यीय समिति का गठन किया गया था. इस समिति ने अपनी रिपोर्ट मुख्यमंत्री को दी थी, जिसे आज मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंजूरी दे दी.

Also Read: लिव इन रिलेशन में हैं तो ध्यान दें, इस तरह के संबंध को नहीं मिलेगी कानूनी मान्यता…

गौरतलब है कि मुख्यमंत्री की मंजूरी मिलने के बाद रिजल्ट जल्दी ही जारी कर दिया जायेगा. इस बार की परीक्षा में 56 लाख परीक्षार्थी शामिल हुए हैं.

Posted By : Rajneesh Anand

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें