15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बांदा: कजरिया विसर्जन के दौरान चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत, एक की तलाश जारी, प्रशासन-पुलिस मौके पर

बांदा जनपद में पैलानी के ग्राम गुरगवां के पास नदी में बुधवार को कजरिया विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ थी. महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे भी मौजूद थे. नदी में विसर्जन करते समय पैर फिसलने से अचानक युवती समेत सात बह गए.

Banda News: उत्तर प्रदेश के बांदा जनपद में पैलानी थाना क्षेत्र में रक्षाबंधन पर्व पर दर्दनाक हादसे में चार बच्चों की नदी में डूबने से मौत हो गई. पैलानी के गुरगवां के पास से बहने वाली नदी के गैला घाट पर ये लोग परिजनों के साथ कजरिया विसर्जन करने गए थे.

यूपी में बांदा के पैलानी के गुरगवां के पास से बहने वाली नदी के गैला घाट पर ये लोग परिजनों के साथ कजरिया विसर्जन करने गए थे. इसी दौरान पैर फिसलने से युवती समेत सात लोग नदी में बह गए. सभी तेज बहाव में बहते देख लोगों ने दो को बाहर निकालकर बचा लिया. वहीं हादसे में ममेरे-फुफेरे दो भाई-बहन समेत चार की मौत हो गई. एक लापता बच्चे की अभी तलाश की जा रही है. ग्रामीणों की मदद से पुलिस उसकी तलाश करा रही है.

घटना की जानकारी मिलते ही नदी किनारे भारी भीड़ जमा हो गई. अफरा-तफरी के माहौल के बीच पुलिस अधीक्षक अंकुर अग्रवाल, उपजिलाधिकारी शशिभूषण मिश्रा और सीओ सदर अंबुजा त्रिवेदी समेत भारी फोर्स मौके पर पहुंची.

Also Read: सीएम योगी आदित्यनाथ का बड़ा ऐलान, कन्या सुमंगला योजना में अगले साल से मिलेंगे 25 हजार, ऐसे करें आवेदन

स्थानीय लोगों के मुताबिक पैलानी के ग्राम गुरगवां के पास नदी में बुधवार को कजरिया विसर्जन को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ थी. महिलाओं व पुरुषों के साथ बच्चे भी मौजूद थे. नदी में विसर्जन करते समय पैर फिसलने से अचानक युवती समेत सात बह गए.

बच्‍चों को डूबता देखकर नदी में मौजूद लोगों ने मनीष की 12 वर्षीय बेटी पावनी व रामऔतार की 11 वर्षीय बेटी आकांक्षा को समय रहते पानी से बाहर निकालकर बचा लिया. रामविशाल की 14 वर्षीय बेटी विजय लक्ष्मी व उसके फुफेरे भाई आठ वर्षीय पुष्पेंद्र पुत्र दिनेश निवासी ग्राम अरबई, गुरगवां के लवलेश के पांच वर्षीय पुत्र सूर्यांश व रामकृपाल की 19 वर्षीय पुत्री राखी को पानी से बाहर निकालने में देर हो गई.

परिजन चारों बच्‍चों को लेकर जसपुरा सीएचसी पहुंचे, जहां चिकित्सकों ने सभी को मृत घोषित कर दिया. मौत की जानकारी होते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई. वहीं यमुना नदी में अभी रामशरन के सात वर्षीय बेटे तनु की तलाश जारी है. पुलिस बच्चे को खोजने के लिए स्थानीय गोताखोरों की भी मदद ले रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें