14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023: लखनऊ में 10 अक्टूबर से लगेगा क्रिकेट टीमों का जमावड़ा, इकाना स्टेडियम में होंगे इतने मैच

ICC World Cup 2023: क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का 5 अक्टूबर से आगाज हो जाएगा. लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों का जमावड़ा लगने लगेगा. भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड से इकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा.

ICC World Cup 2023: उत्तर प्रदेश के क्रिकेट प्रशंसकों का उत्साह बढ़ गया है, जब से उन्होंने सुना है कि इस बार आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 लखनऊ के इकाना स्टेडियम में भी होगा. वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जारी हो ही गया है. क्रिकेट के सबसे बड़े महाकुंभ का 5 अक्टूबर से आगाज हो जाएगा. इस महाकुंभ का ओपनिंग मैच पिछले बार की डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और रनरअप रही न्यूजीलैंड के बीच अहमदाबाद में खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया 8 अक्टूबर को चेन्नई में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से टूर्नामेंट में अपनी अभियान की शुरुआत करेगी. 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान की टीम आमने सामने होगी.

भारतीय क्रिकेट टीम पहुंचेगी 25 अक्टूबर को लखनऊ

लखनऊ में 10 अक्टूबर से अंतर्राष्ट्रीय खिलाडियों का जमावड़ा लगने लगेगा. लखनऊ वर्ल्ड कप के लिए भारतीय क्रिकेट टीम 25 अक्टूबर को लखनऊ पहुंचेगी. 29 अक्टूबर को भारतीय क्रिकेट टीम का इंग्लैंड से एकाना स्टेडियम में मुकाबला होगा. 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका, 16 अक्टूबर को आस्ट्रेलिया बनाम श्री लंका, 21 अक्टूबर श्री लंका बनाम नीदरलैंड, 29 अक्टूबर को भारत बनाम इंग्लैंड, 3 नवंबर को नीदरलैंड बनाम अफगानिस्तान मुकाबला है.

लखनऊ में खेले जाने वाले वर्ल्ड कप मैच का शेड्यूल

  • 13- October-ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका – लखनऊ

  • 16- October-ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ

  • 22- October-क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर-2 – लखनऊ

  • 29- October-भारत बनाम इंग्लैंड – लखनऊ

  • 03- October-अफगानिस्तान बनाम क्वालीफायर-1 – लखनऊ

आमने-सामने होगी भारत और पाक टीम

भारत और अफगानिस्तान के बीच मुकाबला 11 अक्टूबर को दिल्ली के अरूण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा. इसके बाद वर्ल्ड कप में तीसरे मैच में भारतीय टीम का सामना 15 अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ होगा. भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. टूर्नामेंट के अपने चौथे मुकाबले में रोहित शर्मा की टीम बांग्लादेश के खिलाफ मैदान पर उतरेगी. 19 अक्टूबर को भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला पुणे में खेला जाएगा.

46 दिनों तक चलेगा वर्ल्ड कप 2023

वर्ल्ड कप 2023, 46 दिनों तक चलेगा, जिसमें कुल 48 मैच खेले जाएंगे. जबकि इसमें 3 नॉकआउट मुकाबला भी खेला जाएगा. वहीं इसका पहला सेमीफाइनल मुंबई और दूसरा कोलकाता में खेला जाएगा. वहीं फाइनल 19 नवंबर को अहमदाबाद में ही खेला जाएगा.

पहली बार वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा लखनऊ

लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में वर्ल्ड कप 2023 के 5 मुकाबले खेले जाएंगे. ऐसा पहली बार है जब लखनऊ वर्ल्ड कप की मेजबानी करेगा. इकाना स्टेडियम में टूर्नामेंट का पहला मैच 13 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के बीच खेला जाएगा. वहीं टीम इंडिया यहां 29 अक्टूबर को इंग्लैंड से भिड़ेगी. ऐसे में यूपी के फैंस के लिए यह वर्ल्ड कप काफी खास होने वाला है.

लखनऊ ICC वर्ल्ड कप के बाद 37 मुकाबलों की करेगा मेजबानी

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में जहां आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 के पांच मैच खेले जाएंगे. वहीं इसके बाद लखनऊ महिलाओं के 37 क्रिकेट मैच की मेजबानी करेगा. ये सभी मुकाबले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे. इसे लेकर खेल प्रेमी बेहद उत्साहित हैं. ICC वर्ल्ड कप 2023 के पांच मुकाबलों के बाद लखनऊ को सीनियर महिला इंटर जोनल 20-20 और महिला अंडर- 23 एकदिवसीय क्रिकेट ट्रॉफी के 37 मैचों की मेजबानी का मौका मिला है.

लखनऊ के इतिहास में यह पहला मौका होगा, जब वह इतनी बड़ी संख्या में क्रिकेट मुकाबलों की मेजबानी करेगा. इससे लखनऊ में घरेलू क्रिकेट के लिए बेहतर माहौल बनाने में मदद मिलेगी, वहीं युवा पीढ़ी क्रिकेट के प्रति और ज्यादा आकर्षित होगी. साथ ही खेल प्रेमियों को शहर में कई मुकाबले देखने का मौका मिलेगा. अभी तक सीमित संख्या में मैच होने और महंगे टिकट के कारण कई खेल प्रेमी चाहकर भी स्टेडियम में मैच नहीं देख पाते.

इसके अलावा रणजी ट्रॉफी के कुछ मैच भी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होने की संभावना है. बीसीसीआई के घरेलू क्रिकेट के कार्यक्रम के मुताबिक लखनऊ के इकाना क्रिकेट स्टेडियम में 24 नवंबर से 4 दिसंबर तक सीनियर महिला इंटर जोनल महिला 20-20 क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें