28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Ghaziabad News : तहसील में दोपहर दो बजे हथियार लेकर घुसे हमलावर, चैंबर में खाना खाते वकील की गोली मारकर हत्या

Ghaziabad News : गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र स्थित तहसील में वकील अज्ञात हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. घटना के समय वकील अपने चैंबर पर बैठे थे. गोली सटाकर मारी गई थी.

Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में बुधवार को दिनदहाड़े वकील की हत्या कर दी गई. गाजियाबाद के थाना सिहानीगेट क्षेत्र तहसील में हथियार के साथ पहुंचे हमलावरों ने वकील की गोली मारकर हत्या कर दी. अपने चैंबर (नंबर 95 ) में बैठे वकील मोनू चौधरी को बहुत पास से गोली मारी है. वह घटना के समय खाना खा रहे थे. वे तहसील बार एसोसिएशन का चुनाव लड़ चुके हैं. पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच कर जांच में जुट गए हैं. हमलावर कौन थे और कितने संख्या में वारदात को अंजाम देने पहुंचे थे, इसकी जांच की जा रही है. साथी वकील की गोलीमारकर हत्या की सूचना के बाद तहसील के वकील मौके पर इकट्ठा हो गए हैं. मोनू चौधरी का शव उनकी कुर्सी पर लहूलुहान हालत में पड़ा मिला है.

सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस,हत्यारों की तलाश के लिए टीम गठित

तहसील में वकील की गोलीमारकर हत्या करने की सूचना के बाद अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी, डीसीपी नगर निपुण अग्रवाल भारी संख्या में पुलिस और अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंच गए .तहसील परिसर और आस-पास के सीसीटीवी को खंगाल कर हमलावरों की तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि बुधवार करीब दो बजे नकाबपोश अपराधी गोविंदपुरम निवासी वकील मोनू चौधरी को गोली मारकर फरार हो गए. मृतक वकील मोनू गोविंदपुरम के रहने वाले हैं.

Also Read: हापुड़ में वकीलों पर लाठीचार्ज : CM ने जांच को कमिश्नर की अध्यक्षता में एसआइटी गठित की, वकीलों का गुस्सा फूटा अधिकतर वकील जनरल बॉडी की मीटिंग में थे तभी चली गोली
Undefined
Ghaziabad news : तहसील में दोपहर दो बजे हथियार लेकर घुसे हमलावर, चैंबर में खाना खाते वकील की गोली मारकर हत्या 2

तहसील बार अध्यक्ष अधिवक्ता अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि हापुड में वकीलों के लाठीचार्ज के विरोध में गाजियाबाद तहसील के अधिवक्ता कार्य से विरत थे. हड़ताल होने के कारण अधिकरत वकील ‘बार रूम ‘ में एकत्रित थे. यहां जनरल बॉडी की मीटिंग चल रही थी. मीटिंग के दौरान ही वकीलों को सूचना मिली कि तहसील में गोली चली है. कुछ अज्ञात हमलावरों ने लंच के समय एक वकील को उसके चैंबर के अंदर गोली मार दी है. मोनू चौधरी के बिल्कुल सिर पर रखकर गोली मारी गई है. हत्यारे कौन थे यह अभी तक पता नहीं चला है. पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. पुलिस मौके पर मौजूद है और आगे की जांच चल रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें