9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्तर प्रदेश में धार्मिक कार्यक्रम को लेकर शासन का निर्देश, अराजक तत्वों के साथ कठोरता से निपटें पुलिस

उत्तर प्रदेश में हाल के दिनों में सभी धर्मों के पर्व और त्योहार शांति और सौहार्द माहौल में मनाएं जाने को लेकर बैठक हुई. बैठक में सभी जिले के अफसरों को निर्देश दिया गया कि शरारतपूर्ण बयान जारी करने वाले और माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था बनाए रखने के प्रयासों के क्रम में गुरुवार को प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद, पुलिस महानिदेशक आरके विश्वकर्मा व स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार द्वारा सभी एडीजी ज़ोन, मंडलायुक्त, जिलाधिकारी, पुलिस कमिश्नर, आईजी, डीआईजी, एसएसपी/एसपी आदि के साथ समीक्षा बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए. समीक्षा बैठक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुई. बैठक में प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद ने कहा कि प्रदेश में हाल के दिनों में सभी धर्मों के पर्व और त्योहार शांति और सौहार्द के माहौल के बीच संपन्न हुए हैं. इससे पूरे देश में एक अच्छा संदेश गया है.

सोशल मीडिया को लेकर संवेदनशील रहें अधिकारी

प्रदेश में हर एक नागरिक की सुरक्षा हम सभी का प्राथमिक दायित्व है. हमें अपने इस दायित्व के प्रति सदैव सतर्क-सावधान रहना होगा. उन्होंने कहा कि रमजान का महीना चल रहा है. आगामी 22 अप्रैल को ईद-उल-फितर, अक्षय तृतीया और परशुराम जयंती का पर्व एक ही दिन होना संभावित है. वर्तमान परिवेश को देखते हुए पुलिस को अतिरिक्त संवेदनशील रहना होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि हर एक पर्व शांति और सौहार्द के बीच सम्पन्न हों, इसके लिए स्थानीय जरूरतों के दृष्टिगत सभी जरूरी प्रयास किए जाएं.

सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर न हो कोई धार्मिक आयोजन

शरारतपूर्ण बयान जारी करने वालों के साथ कड़ाई से पेश आएं. वहीं माहौल खराब करने की कोशिश करने वाले अराजक तत्वों के साथ पूरी कठोरता की जाए. प्रमुख सचिव गृह ने निर्देश दिए कि फील्ड में तैनात सभी अधिकारी यह सुनिश्चित कराएं कि धार्मिक कार्यक्रम, पूजा-पाठ आदि निर्धारित स्थान पर ही हों. किसी भी दशा में सड़क मार्ग, यातायात बाधित कर कोई धार्मिक आयोजन न हो. पूर्व में हमने संवाद-संपर्क के माध्यम से ऐसा कर पाने में सफलता पाई है. इस वर्ष भी हमें ऐसा ही प्रयास करना होगा. उन्होंने निर्देश दिए कि कोई शोभायात्रा/धार्मिक जुलूस बिना विधिवत अनुमति के न निकाली जाए. अनुमति केवल उन्हीं धार्मिक जुलूसों को दिया जाए, जो पारंपरिक हों, नए आयोजनों को अनावश्यक अनुमति न दी जाए.

Also Read: UP School Timings: उत्तर प्रदेश में स्कूलों का समय बदला, भीषण गर्मी को लेकर जिला प्रशासन ने जारी किया आदेश
ट्रैफिक प्रबंधन के लिए बनाएं बेहतर कार्ययोजना

स्पेशल डीजी कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने कहा कि सामाजिक शांति और सौहार्द के लिए पुलिस सतर्क और सावधान रहे. पर्व-त्योहार के बीच कतिपय अराजक तत्व सामाजिक सौहार्द को बिगाड़ने का प्रयास कर सकते हैं. बैठक में वाराणसी, अयोध्या, मथुरा, गोरखपुर और लखनऊ जैसे नगरों में ट्रैफिक की बढ़ती समस्या पर भी चर्चा हुई. वहीं, तेज गर्मी के मौसम के बीच सभी शहरी/ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति सुचारू बनाए रखने के लिए आवश्यक प्रयासों पर बल दिया. विगत दिनों कानपुर में घटित दुःखद अग्निकांड की घटना का संदर्भ लेते हुए उन्होंने कहा कि आग लगने की सूचना पर अग्निशमन दस्ता तत्काल मौके पर पहुंचे. इसके साथ ही बिजली ट्रांसफार्मर, जर्जर पोल आदि की मरम्मत में कतई देर न की जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें