26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Government Job Vacancy: यूपी इंटेलिजेंस विभाग में होगी बंपर भर्ती, जानें पदों की जानकारी और आवेदन का तरीका

यूपी में इंटेलिजेंस विभाग में भर्ती प्रक्रिया का रास्ता साफ हो गया है. इसके लिए जल्द ही अभ्यर्थी आवेदन कर सकेंगे. इसमें लिखित परीक्षा के साथ अन्य प्रक्रिया पूरी करते हुए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा. भर्ती प्रक्रिया की पूरी जानकारी उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड के जरिए दी जाएगी.

Lucknow: यूपी में बड़े पैमाने पर सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी है. इसी कड़ी में अभिसूचना विभाग (इंटेलिजेंस) में रिक्त पदों को लेकर जल्द भर्ती कार्यक्रम घोषित किया जाएगा. इसमें विभाग के दो हजार से ज्यादा पदों पर भर्ती की जाएगी. इनकी संख्या 2386 बताई जा रही है. ये पद काफी समय से खाली हैं और इंटेलिजेंस जैसे अहम विभाग में इन पदों पर भर्ती होने से प्रदेश की कानून-व्यवस्था को और चुस्त-दुरुस्त बनाने में मदद मिलेगी.

यूपी अभिसूचना विभाग के लिपिकीय संवर्ग में वर्तमान में लगभग 69 प्रतिशत, आरक्षी संवर्ग में 72 प्रतिशत और उपनिरीक्षक संवर्ग में 50 प्रतिशत पद रिक्त हैं. इसी प्रकार इंटेलिजेंस हेड क्वार्टर में निरीक्षक के छह पद रिक्त हैं.

जानकारी के मुताबिक उपनिरीक्षक के 76, आरक्षी के 149, निरीक्षक (गोपनीय) व एसएचआर के 6, उपनिरीक्षक (गोपनीय) के 34, उपनिरीक्षक (लिपिक) के 62, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 16, उपनिरीक्षक (लेखा) के 8, सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 7, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड सी के 4, कंप्यूटर आपरेटर ग्रेड ए के 4, एसआई (एमटी) के 1, मुख्य आरक्षी चालक के 21 और चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 30 खाली पदों को भरा जाएगा.

Also Read: PM Kisan Yojana: किसानों को योजना का लाभ लेने के लिए एक और मौका, शिविर में दूर होंगी खामियां, इस तरह उठाएं लाभ

विशेष शाखा में निरीक्षक के 4, उपनिरीक्षक के 43, आरक्षी के 549, उपनिरीक्षक (गोपनीय) 27, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 11, उपनिरीक्षक (लेखा) के 11, सहायक उपनिरीक्षक (लेखा) के 9, मुख्य आरक्षी चालक के 2 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 36 खाली पदों को भरा जाएगा.

एलआईयू विंग में उपनिरीक्षक के 409, आरक्षी के 1020, उपनिरीक्षक (गोपनीय) 19, उपनिरीक्षक (लिपिक) के 45, सहायक उपनिरीक्षक (लिपिक) के 63 एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मी के 33 खाली पदों को भरा जाएगा.

अभिसूचना विभाग में भर्ती प्रक्रिया के जरिए युवाओं को सरकारी नौकरी में सेवा करने का अवसर मिलेगा. भर्ती प्रक्रिया शुरू होने पर कुल रिक्त पदों से कई गुना ज्यादा अभ्यर्थियों के आवेदन करने की संभावना जताई जा रही है.

हर एक पद के लिए युवाओं में कड़ी प्रतिस्पर्धा देखने को मिलेगी. ​इसके लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें आरक्षण प्रक्रिया का पालन करते हुए भर्ती प्रक्रिया को पूरा किया जाएगा. पूरी तैयारी करने के बाद उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड की ओर से भर्ती प्रक्रिया का कार्यक्रम जारी किया जाएगा. इसमें आवेदन के लिए योग्यता, परीक्षा कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी जाएगी.

इससे पहले यूपी में वर्ष 2021 में अभिसूचना विभाग का पुनर्गठन कर 2506 अतिरिक्त पदों का सृजन किया था. इनमें 2494 पद भरे जा चुके हैं. वहीं 4207 पद पहले से स्वीकृत थे, जो अब बढ़कर 6701 हो गए हैं. इसमें से 4315 पद भरे हुए हैं, जबकि 2386 पद रिक्त हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें