Lucknow: उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद में सूदखोरों से परेशान होकर शहर में गन हाउस के मालिक ने फेसबुक पर लाइव आकर खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली. सुसाइड से पहले उसने सूदखोरों के आतंक और उनके दबाव बनाने का जिक्र करते हुए कहा कि वह जीना नहीं चाहता. इसके बाद पीड़ित ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से उसके परिवार का ध्यान रखने की गुजारिश करते हुए खुद को गोली मार दी.
बलिया में 48 वर्षीय नंदलाल गुप्ता गन हाउस का संचालन करते थे. वह बुधवार दोपहर करीब 2 बजे फेसबुक पर लाइव आए. इसमें उन्होंने कहा, “हमें बेवजह परेशान किया जा रहा है. सूदखोरों से हमने थोड़ा-बहुत पैसा लिया था. उतने रुपये से अधिक मैं उन लोगों को दे चुका हूं. लेकिन, ये सूदखोर हमें परेशान कर रहे हैं. आज उन लोगों ने मेरा घर भी लिखवा लिया है. अब मैं जीना नहीं चाहता. माननीय योगी जी, मोदी जी हमारे साथ न्याय करें. मेरे परिवार का भला करें.” इसके बाद नंदलाल ने खुद को गोली मार ली.
सूदखोर कर रहे परेशान…जीना नहीं चाहता…मोदीजी, योगीजी न्याय करें…और कारोबारी ने फेसबुक लाइव में खुद को मार दी गोली pic.twitter.com/69YTQefxXL
— sanjay singh (@sanjay_media) February 1, 2023
इस तरह फेसबुक पर लाइव आकर अपना दर्द बयान करते हुए खुदकुशी के मामले से शहर में हड़कंप मच गया. लाइव सुसाइड की जानकारी मिलते ही मौके पर अपर पुलिस अधीक्षक दुर्गा प्रसाद तिवारी समेत अन्य पुलिस अफसर कई थानों की फोर्स के साथ पहुंचे. पुलिस ने मौके से रिवाल्वर बरामद करते हुए शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया.
Also Read: योगी आदित्यनाथ सरकार में STF के छह सालों का रिपोर्ट कार्ड: 700 कुख्यात अपराधी गिरफ्तार, 38 एनकाउंटर में ढेर…अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि प्रकरण को लेकर पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुट गई है. खुदकुशी करने से पहले गन हाउस संचालक ने जो आरोप लगाए हैं, उन्हें गंभीरता से लिया जा रहा है. उन्होंने बताया कि गन हाउस संचालक ने किन लोगों से कितना रुपये लिया था और कितना वापस कर चुके थे और कौन लोग इसके बाद भी उन्हें परेशान कर रहे थे, इस संबंध में परिजनों से पूरी जानकारी ली जाएगी.
अपर पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना के जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा. दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. वहीं गन हाउस संचाल के इस तरह लाइव सुसाइड मामले की शहर में काफी चर्चा हो रही है. पीड़ित परिवार घटना के बाद बेहद सदमे में है.