Hanuman Jayanti 2023: सनातन धर्म में हनुमान जयंती का विशेष महत्व है. आज 6 अप्रैल को उत्तर प्रदेश में बड़े ही धूमधाम से हनुमान जयंती मनाया जा रहा है. कई जगहों पर बजरंग दल कार्यक्रम आयोजित किए हैं. हनुमान जी का जन्म चैत्र मास के शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा तिथि को हुआ था. आइए जानते हैं. हनुमान जयंती का शुभ मुहूर्त, पूजा विधि और महत्त्व.
राम भक्त हनुमान जी का आज जयंती है. ऐसे में उत्तर प्रदेश में 6 अप्रैल 2023 दिन गुरुवार (Hanuman Jayanti 2023 6 April) को बड़े ही धूमधाम से हनुमान जन्मोत्सव मनाया जा रहा है. भक्त मंदिरों में पवन पुत्र हनुमान जी की पूजा करने के लिए लाइन में लगे हुए हैं. आज का दिन हिंदू पंचांग के लिए बेहद शुभ है.
गुरुवार के दिन हनुमान जयंती मनाया जा रहा है. देश के अलग-अलग हिस्सों में हनुमान भक्त कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं. यूपी में हनुमान जयंती का शुभ का मुहूर्त (Hanuman jayanti 2023 Shubh Muhurat) सुबह 6 बजकर 06 मिनट से शुरू हो चुका है. और 07 बजकर 40 मिनट तक चर का मुहूर्त. हिंदू पंचांग में हनुमान जयंती का शुभ सुबह 10 बजकर 49 से शुरू हो रहा है और दोपहर 12 तक 24 है. जबकि अभिजित मुहूर्त सुबह 11 बजकर 59 से दोपहर 12 बजकर 49 तक है. लाभ का मुहूर्त दोपहर 12 बजकर 24 मिनट से दोपहर 01 बजकर 58 मिनट तक है. सायंकालमुहूर्त आज शाम 05 बजकर 07 मिनट से 06 बजकर 41 मिनट तक है. रात्रि मुहूर्त शाम 06 बजकर 42 से रात 08 बजकर 07 तक है.
यूपी में हनुमान जयंती का विशेष महत्व (Hanuman Jayanti 2023 Mahatva) है. आज के दिन गुरुवार को राम भक्त हनुमान की पूजा की जाती है. हनुमान जी का ध्यान रखने से हर समस्या का समाधान होता है. हनुमान जी की पूजा उपासना करने से जीवन में आने वाली बाधाओं को दूर किया जा सकता है. हिंदू धर्म में हनुमान को विशेष स्थान दिया गया है.