Hapur News: उत्तर प्रदेश के हापुड़ से एक बड़ी खबर सामने आई है. जहां एक छह साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया है. मौके पर पहुंची NDRF की टीम राहत और बचाव कार्य में लग गई है. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार घटना हापुड़ देहात थाना क्षेत्र के अंतर्गत मोहल्ला फूलगढ़ी का है. जहां नगरपालिका के बंद पड़े नलकूप के बोरिंग में छह साल का बच्चा गिर गया. उसके गिरते ही इलाके में हड़कंप मच गया है.
बोरवेल में गिरे बच्चे की पहचान माविया पुत्र साजिद के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि वह खेलते हुए बोरवेल में गिर गया. माविया मूक-बधिर है और बोरवेल से लगातार उसके रोने की आवाज आ रही है. फिलहाल NDRF की टीम उसे बाहर निकालने का प्रयास में लगी हुई है. बोरवेल करीब 40 फुट गहरा है. माविया को पाइप से ऑक्सीजन दी जा रही है. मौके पर एसपी दीपक भूकर व एडीएम श्रद्धा शांडिल्याण पहुंच गए हैं.
उत्तर प्रदेश: हापुड़ में एक 6 साल का बच्चा बोरवेल में गिर गया। NDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है, राहत और बचाव कार्य जारी है। pic.twitter.com/6wAvGHzHnp
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023
बोरवेल में गिरा मासूम बच्चे को बोतल के जरिए दूध भेजा गया है. रेस्क्यू कर्मचारियों ने बताया कि बच्चे ने दूध पी लिया है. बोरवेल में रोशन की व्यवस्था की गई है. बोरवेल के अंदर कैमरा भेजा किया है और उसे के जरे स्क्रीन पर अंदर के हालात देखने की कोशिश की जा रही है.
Also Read: हापुड़ जिला कोर्ट में पेशी पर आए आरोपी की गोली मारकर हत्या, पुलिस के सामने 10 से 15 राउंड हुई फायरिंगमिली जानकारी के अनुसार आज दोपहर करीब 12.00 बजे के आस-पास माविया मोहल्ले के दूसरे बच्चों के साथ खेल रहा था. तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और बोरवेल के अंदर जा गिरा. साथ में खले रहे बच्चों ने माविया के गिरने की सूचना आसपास के लोगों को दी. फिलहाल उसे ऑक्सीजन दी जा रही है और जल्द ही बच्चे को सुरक्षित निकाल लिया जायेगा.
बोरवेल में गिरे माविया को करीब 4-5 घंटे के बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है.
#WATCH हापुड़ जिले में बोरवेल में गिरे चार साल के मूक-बधिर बच्चे को 4-5 घंटे के बचाव अभियान में एनडीआरएफ की टीम ने सुरक्षित निकाल लिया है। pic.twitter.com/5sHWjNtWWS
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 10, 2023