Holi 2023 Date: होली का सभी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. होली के पर्व को रंगों का त्योहार कहा जाता है. फाल्गुन मास के कृष्ण पक्ष की प्रतिपदा तिथि को होली मनाया जाता है. इस साल होली कब है इस बात को लेकर लोग उलझन में हैं. पूर्णिमा के दिन होली दहन किया जाएगा और उसके अगले दिन चैत्र मास की कृष्ण प्रतिपदा को रंग गुलाल के साथ होली मनाई जाती है. आइए जानते हैं होली कब है. 7 या 8 मार्च को, होलिका दहन कब है, शुभ मुहूर्त और महत्व.
होली की तारीख को लेकर पिछले साल की तरह इस साल भी लोग असमंजस में हैं. इस साल भी होली दो दिन मनाई जाएगी. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार इस साल 2023 होली 7 मार्च को शुरू हो रही है, और 8 मार्च दिन बुधवार को मनाई जाएगी.
पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार इस साल होलिका (When is Holika auspicious) फाल्गुन मास शुक्ल पक्ष की पूर्णिमा के दिन 7 मार्च को है. इसी दिन होलिका दहन भी है. शाम करीब 5 बजकर 48 मिटन से 7 रात 24 मिनट तक होलिका दहन का शुभ मुहूर्त है. इसी के साथ फाल्गुन मास की पूर्णिमा तिथि के दिन ही होली का पर्व मनाया जाएगा.
Also Read: गोरखपुर में इस दिन मनाई जाएगी होली, भगवान नरसिंह की शोभायात्रा में शामिल होंगे मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
सनातन धर्म में होलिका दहन का खास खास महत्व है. होलिका दहन के कुछ दिन पहले ही लोग चौराहों पर लकड़ी के लट्ठे जमीन में गाड़ देते हैं. उसके आसपास लकड़ी, कंडे लगाते हैं. होलिका दहन के दिन पहले इसकी विधि विधान से पूजा की जाती है. इसके बाद लोग आग जलाते हैं. फिर अग्नि की परिक्रमा करते हैं. पंडित जितेंद्र शास्त्री के अनुसार होलिका का पर्व बुराई पर अच्छाई का प्रतीक है. इस दिन बुराई पर अच्छाई की विजय हुई थी.