13.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

प्रतापगढ़ में भीषण सड़क हादसा, तेज रफ्तार कार ने ली एक ही परिवार के चार लोगों की जान

प्रतापगढ़ में शनिवार को भीषण सड़क हादसा हुआ है. जहां पर एक कार और बाइक की जोरदार टक्कर हो गई. इस हादसे की चपेट में आने से पति-पत्नी और इनके दो बच्चों की मौत हो गयी. एक ही परिवार के एक साथ चार लोगों की हुई मौत के बाद कोहराम मच गया.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ से बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां पर तेज रफ्तार कार ने एक बाइक पर सवार चार लोगों को रौंद दिया है. जिससे पति-पत्नी और दो बच्चों की मौत हो गयी है. पति पत्नी और दो बच्चों को लेकर ससुराल जा रहा था. इस हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई. मौके पर मौजूद लोगों ने हादसे की जानकारी पुलिस को दी. सूचना पर पुलिस के साथ पहुंचे एएसपी पूर्वी विद्यासागर मिश्रा ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. नगर कोतवाली के पृथ्वीगंज की घटना बतायी जा रही है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और कार चालक को हिरासत में ले लिया.

हादसे में पति-पत्नी समेत चार लोगों की हुई मौत

जानकारी के अनुसार, नगर कोतवाली क्षेत्र के पृथ्वीगंज कस्बे के शिवदयाल गंज के पास शनिवार की सुबह एक कार की चपेट में आने से बाइक सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. सभी को मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया, जहां चिकित्सकों ने मनोज सिंह (39) और उसके बेटे शिवम (8) को मृत घोषित कर दिया. वहीं इस हादसे में घायल मनोज की पत्नी सीमा (34) और बेटी सपना (10) की मौत इलाज के दौरान हो गयी.

Also Read: प्रयागराज में विद्युत अधिकारी को रिश्व मांगना पड़ा महंगा, वायरल वीडियो को विभाग ने लिया संज्ञान, आरोपी निलंबित
हादसे में चार की मौत

इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घटना में शामिल कार को कब्जे में ले लिया गया है. इसके साथ ही कार चालक को भी हिरासत में लिया है. पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं, जब इस घटना की जानकारी परिजनों को हुई तो कोहराम मच गया. इस हादसे के बाद परिवार वालों का रो-रो कर बुरा हाल है. फिलहाल, पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें