26.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC ODI World Cup 2023 Schedule: लखनऊ में खेले जाएंगे विश्वकप के पांच मुकाबले, इन तारीखों में होंगे मैच

आईसीसी वर्ल्ड कप 2023 मैच का शेड्यूल जारी होने के बाद लखनऊ में खेल प्रशंसक बेहद उत्साहित हैं. राजधानी में पहली बार विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. यहां कुल पांच मैच खेले जाएंगे. ये सभी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आयोजित किए जाएंगे.

ICC World Cup 2023 Schedule Announcement: क्रिकेट प्रशंसकों के बीच सबसे ज्यादा लोकप्रिय ICC वर्ल्ड कप 2023 मैच शेड्यूल की घोषणा हो गई है. ICC (International Cricket Council) ने क्रिकेट टूर्नामेंट के पूरे कार्यक्रम की सूची जारी कर दी है. इसमें राजधानी लखनऊ में भी विश्वकप के मुकाबले खेले जाएंगे. इसे लेकर खेल प्रेमियों में बेहद उत्साह है.

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेले जाएंगे मुकाबले

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के बाद लखनऊ में विश्वकप के मुकाबले देखने को खेल प्रशंसकों के यूपी सहित देश विदेश से राजधानी पहुंचने की उम्मीद की जा रही है. इस बार वर्ल्ड कप की मेजबानी भारत कर रहा है. ये टूर्नामेंट 5 अक्टूबर, 2023 से शुरू हो रहा है और फाइनल मैच 19 नवंबर, 2023 को अहमदाबाद में खेला जाएगा. ये टूर्नामेंट 46 दिनों तक चलेगा और देशभर में कुल 10 वेन्यू पर खेला जाएगा. इनमें लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में पांच मुकाबले खेले जाएंगे.

ICC वर्ल्ड कप 2023 में इन तारीखों में लखनऊ में होंगे मैच

  • 13 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम साउथ अफ्रीका

  • 16 अक्तूबर 2023- ऑस्ट्रेलिया बनाम क्वालीफायर-2

  • 21 अक्तूबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम क्वालीफायर 2

  • 29 अक्तूबर 2023, भारत बनाम इंग्लैंड

  • 3 नवंबर 2023- क्वालीफायर-1 बनाम अफगानिस्तान

लखनऊ में पहली बार होंगे विश्वकप के मुकाबले

खास बात है कि ये पहला मौका होगा, जब उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में विश्वकप के मैचों का आयोजन किया जा रहा है. आईसीसी के अनुसार भारत के एक मैच सहित कुल पांच मुकाबले लखनऊ में आयोजित किए जाएंगे. भारत और इंग्लैंड के बीच मैच 29 अक्तूबर को लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेला जाएगा.

Also Read: अतीक-अशरफ हत्याकांड की जांच के लिए सुप्रीम कोर्ट पहुंची बहन आयशा नूरी, यूपी सरकार पर लगाए ये गंभीर आरोप
इकाना में खेले जा चुके हैं आईपीएल के कई मुकाबले

इससे पहले भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आईपीएल के कई मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन्हें लेकर खेल प्रेमियों में बेहद उत्साह देखने को मिला था. इस वजह से स्टेडियम दर्शकों से खचाखच भरा रहा. वहीं आईपीएल के 16वें सीजन में इकाना स्टेडियम की पिच भी काफी सुर्खियों में रही. इस पिच पर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाज भी अन्य स्टेडियम की अपेक्षा रन बनाने में असमर्थ रहे. इसलिए इस पिच को भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के नए सिरे से दोबारा बनााए जाने की भी चर्चाएं तेज थी. हालांकि बाद में इकाना स्टेडियम प्रबंधन की ओर से इससे इनकार कर दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें