22.2 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICC World Cup 2023: मुथैया मुरलीधरन बोले- भारत में चैंपियन बनने का दम, सेमीफाइनल में ये टीमें बना सकती हैं जगह

ICC World Cup 2023: मुथैया मुरलीधरन के मुताबक विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आसानी से जगह बना सकते हैं. उन्होंने संभावना जताई कि इनमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका में से कोई भी टीम हो सकती है.

Lucknow News: श्रीलंका के पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने वनडे वर्ल्ड कप में भारत को ट्राफी का प्रबल दावेदार बताया है. वहीं अपने देश श्रीलंका के सेमीफाइनल तक का ही सफर तय करने की उम्मीद जताई है. उनका मानना है कि श्रीलंका टीम अन्य देशों की तुलना में कमजोर है, इसलिए उसका फाइनल तक पहुंचना मुश्किल है. मुथैया मुरलीधरन के मुताबिक रोहित शर्मा और हार्दिक पांड्या भारत के लिए गेम चेंजर साबित हो सकते हैं. वहीं उन्होंने रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल और कुलदीप यादव की जमकर तारीफ की. मुथैया मुरलीधरन अपने जीवन पर आधारित फिल्म ‘800’ के प्रमोशन के लिए अभिनेता मधुर मित्तल के साथ लखनऊ में थे. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के अलावा आस्ट्रेलिया मजबूत टीम है.

सेमीफाइनल में पहुंच सकती हैं ये टीमें

मुथैया मुरलीधरन के मुताबक विश्व कप के सेमीफाइनल में भारत, आस्ट्रेलिया और इंग्लैंड आसानी से जगह बना सकते हैं. हालांकि, चौथी टीम का नाम अभी तय करना मुश्किल है. उन्होंने संभावना जताई कि इनमें न्यूजीलैंड, पाकिस्तान और श्रीलंका में से कोई भी टीम हो सकती है. मुथैया मुरलीधरन का मानना है कि विश्व कप की ट्राफी जीतने के लिए प्रदर्शन और किस्मत दोनों का होना बेहद जरूरी है.

Also Read: नैमिषारण्य: सीएम योगी ने लगाया झाड़ू, बोले- तीर्थ स्थल के लिए रुपए की कमी नहीं, दीपक तले अंधेरा का किया जिक्र
टीम इंडिया को घरेलू ​परिस्थितियों का मिलेगा फायदा

उन्होंने कहा कि 2019 विश्व कप इसका बड़ा उदाहरण है. न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन किया, लेकिन किस्मत ने इंग्लैंड को चैंपियन बना दिया. वहीं उन्होंने कहा कि भारत उनकी पसंदीदा टीम है. टीम इंडिया को घरेलू परिस्थितियों का फायदा मिलना तय है. वहीं टीम इंडिया के लिए सबसे अच्छी बात है कि उसके सभी शीर्ष खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं.

रविचंद्रन अश्विन साबित हो सकते हैं ट्रंप कार्ड

पूर्व स्पिनर मुथैया मुरलीधरन ने भारतीय खिलाड़ियों को लेकर कहा कि रविचंद्रन अश्विन शानदार भारतीय टीम के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं. उन्होंने संभावना जताई कि शुरुआत में टीम प्रबंधन कुलदीप यादव और आलराउंडर रवींद्र जडेजा के साथ उतरना पसंद कर सकता है. हालांकि ये मैनेजमेंट का फैसला होगा. कुलदीप यादव बाएं हाथ से गेंदबाजी करते हैं और चाइनामैन भी हैं. वे आफब्रेक गेंद फेंकते हैं, जो बल्लेबाजी के लिए आसान नहीं होती.

श्रीलंका की टीम में अनुभव की कमी

मुथैया मुरलीधरन ने श्रीलंका की टीम को लेकर कहा कि टीम का प्रदर्शन उतना अच्छा नहीं है, जितनी अपेक्षा की जा रही है. टीम नई है और खिलाड़ियों में आत्मविश्वास की कमी है. हालांकि, श्रीलंका ने पिछले एक साल में काफी सुधार किया है. टीम में कई ऐसे खिलाड़ी हैं, जो आने वाले समय में बेहतर रिजल्ट देंगे. उन्होंने कहा कि भारत की टीम अच्छा खेल रही है. सारे खिलाड़ी फॉर्म में हैं और उनके बीच कमाल का तालमेल है. इसी वजह से टीम ने एशिया कप जीता.

श्रीलंका का विश्व कप जीतना सबसे यादगार पल

मुथैया मुरलीधरन ने कहा श्रीलंका का वर्ष 1996 में विश्व कप जीतना उनकी जिंदगी का सबसे यादगार व गौरवपूर्ण पल है. इसके आगे उनकी 1347 इंटरनेशनल विकेटों की उपलब्धि भी कुछ नहीं है. उन्होंने कहा कि तब श्रीलंका ने कभी विजेता बनने का नहीं सोचा था. चैंपियन बनने के बाद भी हमें इस पर विश्वास नहीं हो रहा था. मुथैया मुरलीधरन अपने रिकॉर्ड को लेकर कहा कि रिकॉर्ड तो बनते ही हैं टूटने के लिए. इंग्लैंड के तेज जेम्स एंडरसन (690 विकेट) उनके रिकॉर्ड के करीब है, लेकिन उनकी उम्र 41 वर्ष है. वे 800 टेस्ट विकेट लेने तक खेलेंगे, यह कहना मुश्किल है.

चार भाषाओं में रिलीज होगी फिल्म ‘800’

ऑस्कर विनर फिल्म स्लमडॉग मिलियनेयर फेम एक्टर मधुर मित्तल इस बायोपिक फिल्म में मुथैया मुरलीधरन की भूमिका में नजर आएंगे. मधुर मित्तल आगरा के खंदारी क्षेत्र के रहने वाले हैं. विवेक रंगाचारी द्वारा निर्मित और एमएस श्रीपति द्वारा निर्देशित यह फिल्म छह अक्टूबर को तमिल, हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी.

महेश मित्तल को ऐसे मिला मुरलीधरन का किरदार

महेश कुमार मित्तल ने बताया कि मुरलीधरन के रोल को करने के लिए खुद मुरलीधरन ने अपनी अंतिम मुहर माधुर के नाम पर लगाई. मधुर की कास्टिंग होने के बाद मुरलीधरन को उन्हें फाइनल करना था. ऐसे में मधुर को चेन्नई के होटल में बुलाया गया. जहां उनकी मुलाकात मुरलीधरन से हुई. करीब आधा घंटे की मुलाकात के बाद मुरली ने उन्हें अपना किरदार निभाने के लिए फाइनल किया और इसके बाद मधुर की ट्रेनिंग शुरू हुई. मुरलीधरन की तरह दिखने और उनके जैसी फिजिक्स के लिए ट्रेनर ने बहुत ज्यादा मेहनत कराई. उनके खान-पान, मुरली जैसा लुक और उनके एक्शन पर करीब तीन महीने तक काम किया गया. फिल्म के लिए उन्हें तमिल भाषा भी सिखाई गई. इसके बाद जब वह तैयार हो गए तो फिल्म की शूटिंग शुरू हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें