15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ICSE 10th 12th Result 2023: लखनऊ के आर्यन तारिक ​​​​​​​ने किया ऑल इंडिया टॉप, दूसरे नंबर पर आयशा खान

काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने (ICSE-CISCE) ने 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज शाम तीन बजे घोषित कर दिया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के सीएमएस के छात्र मो. आर्यन तारिक को ISC 12वीं के एग्जाम में 99.75% मार्क्स मिले हैं. आर्यन तारिक ने देशभर में टॉप किया है.

लखनऊ. ICSE-CISCE काउंसिल फॉर द इंडियन स्कूल सर्टिफिकेट एग्जामिनेशन ने 10वीं 12वीं के बोर्ड परीक्षा परिणाम आज शाम तीन बजे घोषित कर दिया है. लखनऊ के राजाजीपुरम के सीएमएस के छात्र मो. आर्यन तारिक को ISC 12वीं के एग्जाम में 99.75% मार्क्स मिले हैं. आर्यन तारिक ने देशभर में टॉप किया है. वहीं इसी स्कूल की CMS गोमती नगर की छात्रा आयशा खान और CMS राजाजीपुरम की छात्रा अर्पिता सिंह देश भर में दूसरे स्थान पर है. दोनों छात्राएं 99.50% प्राप्त कर देशभर में दूसरे स्थान पर रहीं है. इसके साथ ही CMS गोमतीनगर के छात्र अभिजीत शिखर और छात्रा श्रेयशी गुप्ता ने 99.25% अंक प्राप्त कर तीसरे स्थान पर है. वहीं CMS महानगर की छात्रा जाह्नवी मिश्रा भी तीसरे स्थान पर है. छात्रा जाह्नवी मिश्रा ने भी 99.25% अंक प्राप्त किए है. CMS गोमतीनगर के आदित्य यादव भी तीसरे स्थान पर है. इन्हें भी 99.25% अंक प्राप्त हुए है.

ICSE बोर्ड 10वीं में लखनऊ के LPS स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी

ICSE बोर्ड 10वीं में लखनऊ के LPS स्कूल के बच्चों ने बाजी मारी है. अथर्व रस्तोगी ने 99.20% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर है. वहीं छात्र अनुतोश गोस्वामी ने भी 99.20% अंक पाकर प्रथम स्थान प्राप्त किए है. सिजान तारिक 98.80% अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है. अभिनव तिवारी ने भी 98.80% के साथ दूसरे स्थान पर है. वहीं आदित्य आशीष 98.20 प्रतिशत अंकों के साथ तीसरे स्थान पर है. नियती जैन 98% अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.

सीएम योगी ने छात्रों को दी बधाई

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ICSE, ISC के उत्तीर्ण छात्रों को हार्दिक बधाई दी है. इसके साथ ही सीमए योगी ने विद्यार्थियों, अभिभावकों और गुरुजनों को बधाई दी है. सीएम योगी ने कहा कि आप ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं. कठोर परिश्रम व अटूट लगन से जीवन की हर परीक्षा में ऐसे ही उत्तीर्ण होते रहें, यही कामना है. ICSE व ISC की बोर्ड परीक्षा में उत्तीर्ण सभी विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों व गुरुजनों को हार्दिक बधाई. आप सभी ‘नए उत्तर प्रदेश’ के स्वर्णिम भविष्य हैं. मां सरस्वती की कृपा सभी पर सदैव बनी रहे.

स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे रिजल्ट

ICSE 10th 12th का रिजल्ट काउंसिल की आधिकारिक वेबसाइट cisce.org और results.cisce.org पर जारी हुआ है. ICSE यानी 10वीं और ISC यानी 12वीं का रिजल्ट पहली बार यूपी और CBSE दोनों बोर्ड परीक्षा के परिणाम आने के बाद जारी किया गया है. ICSE और ISC बोर्ड एग्जाम इस साल फरवरी-मार्च में हुए थे. CISCE की आधिकारिक वेबसाइट पर रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन मार्कशीट चेक और डाउनलोड कर सकेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें