18.5 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अयोध्या के होटल भीड़ संभालने को तैयार, जिनके घर में 2 भी अतरिक्त कमरा वह रोज कमाएंगे 2500 रुपये, जानें कैसे..

राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में प्रस्तावित है. इसमें भाग लेने के लिए लोग अभी से कमरा बुक कराने लगे हैं. यहां आने वालों की भीड़ इतनी है कि होटल कम पड़ सकते हैं. इसी के चलते प्रशासन ने 1000 होम स्टे की योजना लांच की है. 50 छोटे गेस्ट हाउस भी निर्माणाधीन हैं.

लखनऊ. राम जन्मभूमि अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन जनवरी 2024 में प्रस्तावित है. उद्घाटन की तारीख कौन सी होगी यह भले ही अभी तय नहीं हुआ है लेकिन ‘रामलला’ के सबसे पहले दर्जन करने के लिए भक्तों की भीड़ अभी से तैयारी में जुट गई है. राम मंदिर की तारीख (जनवरी 2024 )करीब आने के साथ ही अयोध्या में होटल बुकिंग के लिए भारी भीड़ उमड़ रही है. 15 से 24 जनवरी के बीच अभिषेक समारोह देखने के लिए उत्सुक भक्तों की पूछताछ और बुकिंग में अचानक आई तेजी को देखते हुए टूर ऑपरेटर और होटल फ्रंट डेस्क ओवरटाइम काम कर रहे हैं. इसके साथ ही जिला प्रशासन ने स्थानीय लोगों के लिए अपने घर में यात्रियों को घर में ठहराने की होम स्टे-पेइंग गेस्ट योजना लांच की है. मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले 1000 भवन स्वामियों को प्रेरित कर इस योजना के तहत जोड़ेने की योजना बनाई गई है.

वीआईपी आगंतुकों के लिए 40 फीसद कमरे आरक्षित

बिल्ड-अप को ध्यान में रखते हुए, अयोध्या मंडल के आयुक्त गौरव दयाल ने बुधवार को शहर के होटल मालिकों के साथ एक बैठक की और उन्हें घरेलू और विदेशी दोनों आगंतुकों के परेशानी मुक्त रहने के लिए कमरे तैयार करने का निर्देश दिया. हालांकि प्रतिष्ठा समारोह 15 से 24 जनवरी के बीच आयोजित होने की संभावना है, लेकिन कई भक्तों ने 10-12 दिनों के लिए मंदिर शहर में कमरे बुक करना शुरू कर दिया है. फैजाबाद और अयोध्या में लगभग 100 से अधिक होटल हैं, जिनमें आलीशान, बजट, किफायती, गैर-मान्यता प्राप्त गेस्ट हाउस के अलावा धर्मशालाएं और होम स्टे-पेइंग गेस्ट हाउस शामिल हैं. इसके अलावा, चार सरकारी गेस्ट हाउस हैं जिनमें कुल 35 कमरे हैं. सभी को ‘वीआईपी आगंतुकों के लिए 40 फीसद कमरे आरक्षित रखने के लिए कहा गया है.

मुंबई की ट्रैवल एजेंसी से अयोध्या में 1,500 कमरों के डिमांड की

जिला प्रशासन के अधिकारियों ने कमिश्नर को रिपोर्ट देते हुए बताया है कि अयोध्या में लगभग 50 छोटे गेस्ट हाउस निर्माणाधीन हैं. यह नवंबर तक तैयार हो जाएंगे. अयोध्या के सबसे पुराने होटल शान-ए-अवध के प्रबंध निदेशक शरद कपूर ने कहा, “हमें नियमित रूप से दिल्ली, मुंबई और अन्य मेट्रो शहरों से कॉल आ रहे हैं. क्योंकि भक्त एक पखवाड़े के लिए कमरे बुक करना चाहते हैं. शरद कपूर कहते हैं “मैं कम से कम 40 फीसदी कमरे वीआइपी आगंतुकों के लिए आरक्षित रख रहा हूं” अयोध्या में एक रिसॉर्ट के मालिक संग्राम सिंह ने मीडिया से बात करते हुए कहा: “हमारे पास एक सप्ताह के लिए मुंबई स्थित ट्रैवल एजेंसी से अयोध्या में 1,500 कमरों के लिए एक क्वेरी थी. समस्या यह है कि हम अभी भी सटीक नहीं जानते हैं समारोह की तारीख कब है. “

Also Read: विदेशियों का भी दान स्वीकार करेंगे रामलला, FCRA की मंजूरी मिलते ही राम मंदिर के लिए एनआरआई भेज सकेंगे फंड
पेइंग गेस्ट योजना के तहत 41 भवन स्वामियों को पंजीकरण

बुधवार को मंडलायुक्त ने पेइंग गेस्ट योजना के तहत 41 भवन स्वामियों को पंजीकरण प्रमाणपत्र भी वितरित किए. कमिश्नर गौरव दयाल का कहना है कि राम मंदिर के उद्घाटन के बाद, अयोध्या आने वाले भक्तों की संख्या कई गुना बढ़ जाएगी. कई भक्त रात्रि प्रवास भी करेंगे. होटल, गेस्ट हाउस-होम स्टे की आवश्यकता होगी. ये होम स्टे न केवल भक्तों को घर जैसा अनुभव देंगे” अनुभव के साथ-साथ स्थानीय लोगों के लिए अतिरिक्त आय भी उत्पन्न होगी. मण्डलायुक्त गौरव दयाल ने सभी भवन स्वामियों को सम्बोधित करते हुये कहा कि आगामी दिनों में भव्य श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के साथ ही अयोध्या आने वाले श्रद्वालुओं की संख्या में लाखों की वृद्वि होगी. स्थानीय निवासियों को अतिरिक्त आय होगी. पूरे अयोध्या क्षेत्र में रोजगार के अतिरिक्त अवसर भी सृजित होंगे. समावेशी विकास को बढ़ावा मिलेगा.

इन नंबरों पर फोन कर अपने घर को बना सकते हैं होम स्टे- पेइंग गेस्ट

अतिथि देवों भवः की भावना से प्रेरित होम स्टे-पेइंग गेस्ट योजना उप्र सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है. यह पर्यटन विभाग द्वारा संचालित की जा रही है. अयोध्या होम स्टे पेइंग गेस्ट योजना के तहत ऐसे भवन स्वामी जिनके मकान में 2 से 5 तक अतिरिक्त कमरे हो वो इस योजना से जुड़ कर अतिरिक्त कमाई कर सकते हैं. उनके कमरों की सुविधा के अनुसार यात्री- श्रद्वालुओं के ठहरने पर प्रतिदिन प्रति कमरे 1500 से 2500 किराया प्राप्त होगा. अयोध्या के जो भी भवन स्वामी इस योजना का लाभ उठाना चाहते है वो अयोध्या विकास प्राधिकरण में स्थापित कन्ट्रोल रूम से सम्पर्क कर सकते है. मोबाइल नं. 7607778924, 7607778926 पर फोन करके योजना के सम्बन्ध में जानकारी प्राप्त कर सकतें हैं.

24 x 7 कस्टमर सपोर्ट सुविधा भी विकसित की जा रही

पेइंग गेस्ट योजना के पहले चरण में चयनित भवन स्वामियों को इस बात के लिए प्रेरित किया जा रहा है कि वह श्रद्वालुओं को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध करायें. सभी को अपने आसपास के लोगों, मित्रों एवं सगे संबन्धियों को भी इस योजना की जानकारी देने के लिए कहा गया है. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है. इसके जरिए पेइंग गेस्ट योजना से लोगों को जोड़ा जाएगा. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा अयोध्या के होम स्टे-पेइंग गेस्ट के स्वामियों एवं इसमें ठहरने वाले तीर्थ यात्रियों -श्रद्धालुओं के सहयोग के लिए यूजर फ्रेन्डली मोबाइल एप एवं वेब पोर्टल लान्च किया जा रहा है. जिसके माध्यम से तीर्थ यात्री अपने पसन्द के होम स्टे- पेइंग गेस्ट में बुकिंग कर सकेगें . अपने अनुभवों को साझा कर कर सकेंगे. अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा 24 x 7 कस्टमर सपोर्ट सुविधा भी विकसित की जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें