Tiranga Yatra in Lucknow: देश के आजादी के 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर लखनऊ से सोमवार को बड़ी खबर सामने आई है. राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के बंगला बाजार में तिरंगा रैली में पथराव का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि बंगला बाजार की दुकानों और मकानों पर पत्थर चलाए गए. मामले से संबंधित कई वीडियो भी सामने आए हैं, जिनमें लोग दुकानों और मकानों पर पत्थरबाजी किए जाने की बात करते सुनाई दे रहे हैं.
राजधानी लखनऊ के आशियाना थाना क्षेत्र के इस घटना के बाद ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर पीयूष मोर्डिया और डीसीपी ईस्ट प्राची सिंह मौके पर पहुंचे. ज्वाइंट कमिश्नर लॉ एंड ऑर्डर ने बताया कि तेलीबाग और बंगला बाजार दो गुटों द्वारा तिरंगा यात्रा निकाली जा रही थी. इसी दौरान एक गुट ने दूसरे गुट पर हमला किया और पथराव किया. पथराव में जिसमे कुछ चार पहिया वाहन और कुछ दो पहिया वाहन छतिग्रस्त हुए हैं और एक के सिर में चोट आई जिसे हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.
Also Read: Mainpuri News: मैनपुरी में भीषण सड़क हादसा, घर में घुसा अनियंत्रित ट्रक, 4 लोगों की मौत, 5 घायल
पीड़ित पक्ष की तहरीर पर धारा 504,506, 7 cla,427,323,147,148,149 में मुकदमा दर्ज किया गया है. 9 नामजद, और 14 अज्ञात शामिल हैं. पुलिस ने यह भी बताया कि वीडियो फुटेज के आधार पर लोगों को चिन्हित किया जा रहा है. सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की जाएगी. वहीं इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में लोगों को ये कहते सुना जा सकता है कि आप सभी लोग अंदर चले जाओ. सड़क से हट जाओ. जानकारी के मुताबित सुबह के समय दो गुटों में बवाल हुआ था जिसके बाद उसी में से कुछ लोगों ने बाजार में आकर पत्थरबाजी की. दोनों गुटों के लोगों के हाथों में पत्थर थे.