Opposition Meeting in Mumbai. इंडियन नेशनल डेवलपमेंटल इंक्लूसिव अलायंस की मुंबई में हुई बैठक के दूसरे दिन शुक्रवार को एनडीए विरोधी गठबंधन की समिति का ऐलान कर दिया गया. ‘इंडियन नेशनल डिवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की 13 सदस्य वाली कोऑर्डिनेशन समिति में सपा – रालोद सहित कई दलों के प्रमुख नेता हैं. हालांकि कमेटी में उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े विपक्षी दल समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) को इसमें जगह नहीं मिली है. माना जा रहा है कि एक रणनीति के तहत ऐसा किया गया है.
इंडियन नेशनल डिवलपमेंटल इन्क्लूसिव अलायंस (I.N.D.I.A.) की 14 सदस्य वाली कोऑर्डिनेशन समिति में नाम नहीं होने पर समाजवादी पार्टी की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है. 13 सदस्य वाली समन्वय समिति में समाजवादी पार्टी के सांसद जावेद खान हैं. किरणमय नंदा को सपा की ओर से प्रचार अभियान समिति में शामिल किए गए हैं. सोशल मीडिया और मीडिया वर्किंग ग्रुप में सपा का प्रतिनिधित्व आशीष यादव – राजीव निगम करेंगे. सपा के आलोक रंजन को रिसर्च के लिए बने वर्किंग ग्रुप में जगह मिली है.
मुंबई में विपक्षी दलों के गठबंधन की बैठक(Opposition Meeting in Mumbai) में समाजवादी पार्टी (Samajwadi Party) के अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) और सांसद राम गोपाल यादव (Ram Gopal Yadav) भी मौजूद थे. बैठक शुरू होने से पहले अखिलेश यादव ने बैठक की कई तस्वीरें सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स ” पर साझा की हैं. अखिलेश यादव लिखते हैं- ” ‘INDIA’ कारवां है हर एक उसका जो ‘दिल से चाहे देश को’… ये चलता जाएगा… बढ़ता जाएगा… जीत का परचम लहराएगा. “
‘एक राष्ट्र-एक चुनाव’ पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, ” यह सिर्फ INDIA गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है. पिछली बार भी(INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान) उन्होंने अपनी बैठक की थी. यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है.अगर पूरे देश में एक चुनाव हो जाए तो हमसे ज्यादा खुश और कौन होगा. अगर लोकसभा के साथ उत्तर प्रदेश(विधानसभा) का भी चुनाव कर दें तो इससे अच्छा और क्या हो सकता है.”
#WATCH 'एक राष्ट्र-एक चुनाव' पर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने कहा, " यह सिर्फ INDIA गठबंधन की बैठक से ध्यान भटकाने के लिए किया गया है। पिछली बार भी(INDIA गठबंधन की बैठक के दौरान) उन्होंने अपनी बैठक की थी। यह एक राष्ट्र-एक चुनाव सिर्फ धोखा देने के लिए है। अगर पूरे देश में एक चुनाव हो… pic.twitter.com/Lm9HPj25G6
— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 1, 2023
सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया अकाउंट “एक्स ” पर वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में पुलिस का एक अधिकारी साइकिल सवार को सड़क से हटाने के लिए बल प्रयोग करता नजर आ रहा है. इस अधिकारी की ड्यूटी सीएम के काफिले के लिए ट्रैफिक व्यवस्था संभालने के लिए लगी थी. इस वीडियो को शेयर करते हुए अखिलेश यादव लिचाते हैं- ” उप्र के उप मुख्यमंत्री जी के क़ाफ़िले के आगे जनता का कोई महत्व नहीं है। वैसे भी घोसी में भाजपा को गिनती के वोट मिल रहे हैं, इस साइकिलवाले का एक वोट और कम हो गया। घोसी ने भाजपा की पराजय व महापतन को घोषित कर दिया है “
उप्र के उप मुख्यमंत्री जी के क़ाफ़िले के आगे जनता का कोई महत्व नहीं है। वैसे भी घोसी में भाजपा को गिनती के वोट मिल रहे हैं, इस साइकिलवाले का एक वोट और कम हो गया। घोसी ने भाजपा की पराजय व महापतन को घोषित कर दिया है। pic.twitter.com/mMGtiLT37G
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) September 1, 2023
I.N.D.I.A.की कोऑर्डिनेशन समिति में राष्ट्रीय लोकदल की बात करें तो शाहिद सिद्दकी को प्रचार अभियान समिति में शामिल किया गया है. मीडिया वर्किंग ग्रुप में प्रशांत कन्नौजिया जुड़े हैं. सोशल मीडिया वर्किंग ग्रुप में कांग्रेस की प्रवक्ता और यूपी की महाराजगंज सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुकीं सुप्रिया सिंह श्रीनेत को शामिल किया गया है.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में इंडिया अलायंस (I-N-D-I-A ) की बैठक से पहले समाजवादी पार्टी के नेता और राज्यसभा सांसद रामगोपाल यादव ने एक दिन पहले बयान दिया था कि अखिलेश यादव प्रधानमंत्री पद की दौड़ में नहीं हैं. समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री को पीएम पद का चेहरा बनाने के लिए सपा के कार्यकर्ताओं और अन्य नेताओं द्वारा यह मांग उठती रही है कि अखिलेश यादव को पीएम पद का चेहरा बनाया जाए. इंडिया गठबंधन की मुंबई बैठक से पहले समाजवादी पार्टी की राष्ट्रीय प्रवक्ता जूही सिंह ने भी मांग की थी कि अखिलेश यादव को इंडिया गठबंधन का पीएम चेहरा बनाया जाना चाहिए. जूही सिंह ने कहा था कि- “मैं चाहती हूं हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पीएम पद के उम्मीदवार बनें. उनमें योग्यता है कि वो इतने बड़े प्रदेश के सीएम रहे हैं. अगर वो प्रधानमंत्री पद के प्रत्याशी होते हैं तो गठबंधन और देश के विकास के लिये बेहतर होगा.”