20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर लड़ाकू विमानों ने दिखाई वायुसेना की ताकत, सुखोई-जगुआर और मिराज ने किया टच डाउन

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को भारतीय वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने अपना दमखम दिखाया. एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी पर सुखोई, जगुआर और मिराज सहित अन्य लड़ाकू विमानों ने टच डाउन किया. इस दौरान वायु सेना के आला अफसर सहित शासन के अधिकारी मौजूद रहे.

Lucknow: लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर शनिवार को वायुसेना के लड़ाकू विमानों ने अपनी ताकत का एहसास कराया. वायु सेना के लड़ाकू विमानों ने एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी को टच डाउन किया. इस दौरान उन्होंने हवा में भी करतब दिखाए. इस अभ्यास में सुखोई, जगुआर, मिराज, तेजस सी-130 जैसे एयरक्राफ्ट हिस्सा ले रहे हैं.

वायुसेना की ओर से आसपास एयर नेटवर्क के लिए उपकरण स्थापित किए गए. इस दौरान वायुसेना के आला अफसर भी मौजूद रहे. इस अभ्यास में लड़ाकू विमान, हेलीकॉप्टर सहित विभिन्न प्रकार के विमानों ने हिस्सा लिया. इसका मकसद पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर बनी हवाई पट्टी की मजबूती को परखना है, जिससे आपातकालीन स्थिति में इसका इस्तेमाल किया जा सके.

लखनऊ-गाजीपुर पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर कूरेभार के अरवलकीरी करवत के पास बनी हवाई पट्टी पर वायुसेना के पूर्वाभ्यास को देखते हुए बीती 11 जून से मरम्मत कार्य यूपीडा करा रहा था. इसके बाद वायुसेेना ने अपना कार्यक्रम तय किया. वायुसेना ने हवाई पट्टी पर लड़ाकू विमानों को उतारने व उड़ान भरने का अभ्यास किया. इसके माध्यम से वायुसेना के अफसरों ने हवाई पट्टी की क्षमता व उपयोगिता को परखा.

Also Read: गोरखपुर सहित पूर्वांचल के कई जिलों में बादलों ने डाला डेरा, मानसून के सक्रिय होने पर तेज बारिश के आसार

पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर सुलतानपुर के कूरेभार थाना क्षेत्र के अरवल कीरी करवत में 3.2 किमी की एयरस्ट्रिप बनी हुई है, जिसका इस्तेमाल जरूरत पड़ने पर विमानों के रनवे के तौर पर हो सकता है. राज्य सरकार के साथ मिलकर वायुसेना ने तैयारियों को अंतिम रूप दे दिया है.

इसके उद्‌घाटन के समय भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सामने वायुसेना ने अपने लड़ाकू विमान उतारकर करतब दिखाए थे. प्रधानमंत्री सेना के हरक्यूलिस विमान से इसी एयर स्ट्रिप पर उतरे थे और पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे का उद्‌घाटन किया था. शनिवार को वायुसेना के इस कार्यक्रम से पहले वाइस एअर चीफ मार्शल आला अफसरों के साथ एयरस्ट्रिप पर पहुंचे और यूपीडा के अधिकारियों के साथ मरम्मत कार्य का जायजा लिया.

वायुसेना के इस कार्यक्रम को देखते हुए पूर्वांचल एक्सप्रेस-वे पर 14 किमी मार्ग पर रूट डायवर्जन कर वाहनों का आवागमन 25 जून तक प्रतिबंधित कर दिया गया है. पुलिस अफसरों के मुताबिक अब सुबह नौ बजे से 25 जून की शाम तीन बजे तक एक्सप्रेस-वे पर वाहनों के आवागमन का रूट बदला रहेगा.

इसके तहत लखनऊ से गाजीपुर की तरफ जाने वाले वाहन किमी 122 से टोल प्लाजा होते हुए मुजेश तिराहा, कूरेभार, पीढ़ी होते हुए सेमरी कस्बे के किमी 136 पर फिर से एक्सप्रेसवे पर पहुंच रहे हैं. इसी तरीके गाजीपुर से सुलतानपुर, अमेठी, प्रतापगढ़, प्रयागराज व रायबरेली जाने वाले वाहन सेमरी के किमी 136 पर उतरकर सेमरी, पीढ़ी, कटका होते जा रहे हैंं. वहीं गाजीपुर से लखनऊ, बाराबंकी जाने वाले वाहन किमी 136 से उतर कर फिर किमी 122 पर पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर जा रहे हैं. इसी तरह अयोध्या को जाने वाल वाले वाहनों के लिए कूरेभार होते हुए रूट तय किया गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें