20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways News: मेगा ब्लॉक के कारण आज 30 ट्रेनें प्रभावित, यात्रियों की बढ़ेंगी मुश्किलें, देखें सूची

Indian Railways News: रेलवे के मेगा ब्लॉक के कारण कई ट्रेनें प्रभावित होने के कारण यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. रविवार को यूपी के विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 30 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इनमें लखनऊ, सहारनपुर, हापुड़, मुरादाबाद सहित अन्य स्टेशनों से गुजरने वाली ट्रेनें शामिल हैं.

Indian Railways News: उत्तर प्रदेश में रेलवे के मेगा ब्लॉक के दौरान रविवार को सहारनपुर, मुरादाबाद सहित विभिन्न स्टेशनों से गुजरने वाली 30 ट्रेनें प्रभावित होंगी. इसकी वजह से यात्रियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ेगा. ये मेगा ब्लॉक रविवार को सुबह 7:10 बजे शुरू होकर दोपहर 3:40 बजे तक रहेगा.

रेलवे के अधिकारियों के मुताबिक सहारनपुर के रेलवे स्टेशन यार्ड में शारदा नगर पुल के पास रविवार को ट्रैक पर साढ़े आठ घंटे काम जारी रहेगा. इस दौरान ट्रेनों का संचालन संभव नहीं होने के कारण मेगा ब्लॉक लिया जा रहा है. ऐसी स्थि​ति में 30 रेलगाड़ियां प्रभावित रहेंगी. इनमें सहारनपुर से होकर गुजरने वाली 14 ट्रेनें निरस्त कर दी गई हैं, जबकि 12 ट्रेनों को मुरादाबाद, हापुड़ वाया पानीपत रूट से चलाया जाएगा. वहीं चार ट्रेनें शॉर्ट टर्मिनेट रहेंगी.

रेलवे के मुताबिक प्रमुख रेलगाड़ियों में शताब्दी एक्सप्रेस सहारनपुर के बजाय टपरी से होकर देहरादून जाएगी. इसी तरह इंदौर-देहरादून एक्सप्रेस को भी टपरी से ही निकाला जाएगा. इस तरह ये दोनों ट्रेन बदले हुए रूट से चलेंगी.

Also Read: Indian Railways: भाई ने बहन की शादी के लिए मुंबई से प्रयागराज भेजी बाइक, रेलवे ने पहले पटना फिर पहुंचाई गोवा
ये ट्रेनें रहेंगी निरस्त

  • अंबाला-सहारनपुर एक्सप्रेस

  • चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस

  • अंबाला-दिल्ली एक्सप्रेस

  • सहारनपुर-दिल्ली एक्सप्रेस

  • लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस

  • ऋषिकेश-श्रीगंगानगर एक्सप्रेस

  • हरिद्वार-अमृतसर जनशताब्दी एक्सप्रेस

  • दिल्ली-अंबाला एक्सप्रेस

  • दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस

  • दिल्ली-सहारनपुर एक्सप्रेस

  • देहरादून-सहारनपुर एक्सप्रेस

  • सहारनपुर-देहरादून एक्सप्रेस

  • श्रीगंगानगर-ऋषिकेश एक्सप्रेस

  • अमृतसर-हरिद्वार जनशताब्दी एक्सप्रेस

रूट बदलकर चलेंगे ये ट्रेनें

  • लखनऊ-चंडीगढ़ सद्भावना, बनमनखी-अमृतसर जनेसवा, जयनगर-अमृतसर शहीद, डिब्रूगढ़-चंडीगढ़, कोलकाता-अमृतसर दुर्गियाना एक्सप्रेस मुरादाबाद, हापुड़ और पानीपत से होकर चलेंगी.

  • अमृतसर-बनमनखी जनसेवा, जालंधर-दरभंगा अंत्योदय एक्सप्रेस पानीपत, हापुड़, मुरादाबाद होकर चलेंगी.

  • जम्मूतवी-जैसलमेर शालीमार, जालंधर-नई दिल्ली इंटरसिटी, अमृतसर-इंदौर एक्सप्रेस पानीपत होकर गुजरेगी.

शॉर्ट टर्मिनेट रेलगाड़ियां

  • प्रयागराज-सहारनपुर नौचंदी एक्सप्रेस मेरठ-सहारनपुर के रद्द रहेगी.

  • सहारनपुर-प्रयागराज नौचंदी एक्सप्रेस सहारनपुर-मेरठ के बीच नहीं चलेगी.

  • सहारनपुर-नंगलडैम एक्सप्रेस सहारनपुर-अंबाला के बीच रद्द रहेगी.

  • कालका-दिल्ली एक्सप्रेस अंबाला-दिल्ली के बीच नहीं चलेगी.

गर्मियों की छुट्टियों में कंफर्म सीट को तरस रहे लोग

इस बीच स्कूल-कॉलेजों में गर्मियों की छुट्टियों के कारण रेलवे में कंफर्म टिकट का अकाल पड़ गया है. प्रमुख ट्रेनों में कंफर्म सीट के लिए लोग तरस रहे हैं. ग्रीष्मावकाश होते ही हर कोई छुट्टी मनाने के लिए बाहर जाना चाहता है. इस वजह से बीते एक हफ्ते से आरक्षण कराने वालों की भीड़ बढ़ गई है. ज्यादातर ट्रेनों में सीटें फुल हैं. मुंबई जाने वाली उद्योग नगरी एक्सप्रेस में 10 जून तक लंबी वेटिंग चल रही है. दिल्ली जाने वाली पद्मावत एक्सप्रेस और काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस का भी यही हाल है. इन ट्रेनों में 30 जून तक वेटिंग वालों का सीट कंफर्म होना मुमकिन नहीं है. इसी तरह पुरी जाने वाली नीलांचल एक्सप्रेस, अमृतसर जाने वाली पंजाब मेल और देहरादून जाने वाली जनता मेल में वेटिंग वाले टिकट ही मिल रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें