25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Indian Railways: यात्रियों के वेटिंग टिकट होंगे कंफर्म, दून एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में लगेंगे अतिरिक्त कोच

भारतीय रेलवे की ओर से अब तक 10 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी जारी की जा चुकी है. नियमित ट्रेनों में पहले से सीटें फुल हैं. त्योहारों पर घर जा रहे यात्रियों की सुविधाओं को देखते हुए रेलवे कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाएगा. यहां देखें लिस्ट

भारतीय रेलवे (Indian Railways) दशहरा, दिवाली और छठ के त्योहारों पर घर जा रहे यात्रियों के सुविधाओं को देखते हुए कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच (Extra Coach) लगाएगा. 15 अक्तूबर से ही शारदीय नवरात्रि की शुरुआत हो चुकी है. ऐसे में गैर प्रांतों में रहकर पढ़ाई, नौकरी और व्यवसाय करने वाले लोग घर जाने के लिए परेशान हैं. उन्हें ट्रेनों में वेटिंग टिकट (Waiting Ticket) मिल रहा है. यात्रियों की परेशानी को देखते हुए भारतीय रेलवे ने कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है. दून एक्सप्रेस, चंडीगढ़ एक्सप्रेस, जम्मूतवी एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों में अतिरिक्त कोच लगाए जाने के बाद 80 से 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे. रेलवे की ओर से अब तक 10 फेस्टिवल स्पेशल ट्रेनों के संचालन की समयसारिणी जारी की जा चुकी है. नियमित ट्रेनों में पहले से सीटें फुल हैं. कई ट्रेनों में वेटिंग 200 तक पहुंच गई है. बता दें कि एक-एक अतिरिक्त कोच वाली ट्रेन में 80 और दो-दो अतिरिक्त कोच वाली ट्रेनों में 150 तक के वेटिंग टिकट कंफर्म हो जाएंगे.

आज से चलेगी जम्मूतवी-बरौनी के बीच फेस्टिवल स्पेशल ट्रेन

जम्मूतवी-बरौनी के बीच एक त्योहार स्पेशल ट्रेन का संचालन गुरुवार से शुरू हो जाएगा. 04646 जम्मूतवी-बरौनी एक्सप्रेस सुबह 5:45 बजे जम्मूतवी से चलने के बाद पठानकोट, जालंधर, लुधियाना, अंबाला, सहारनपुर होते हुए शाम 7:21 बजे बरेली आएगी. वहीं, 04645 बरौनी-जम्मूमवी एक्सप्रेस शुक्रवार को दोपहर 3:15 बजे बरौनी से चलने के बाद हाजीपुर, छपरा, गोरखपुर, सीतापुर होते हुए अगले दिन सुबह 7:05 बजे बरेली आएगी. अप-डाउन में रेलवे इस ट्रेन का संचालन एक दिसंबर तक करेगा.

Also Read: Indian Railways: त्योहार से पहले यात्रियों को राहत, 8 ट्रेनें आज से हो जाएंगी बहाल, नए रूट से चलेंगी 12 ट्रेन
आनंद विहार-सहरसा के बीच चलेगी एक और स्पेशल ट्रेन

रेलवे ने आनंद विहार-सहरसा के बीच एक और त्योहार स्पेशल ट्रेन के संचालन का निर्णय लिया है. 22 कोच की यह ट्रेन आठ से 19 नवंबर तक अप-डाउन में चार-चार फेरे लगाएगी. 04052 आनंद विहार-सहरसा त्योहार स्पेशल आठ, 11, 14 और 17 नवंबर को आनंद विहार से रात 10:45 बजे चलने के बाद सुबह 4:27 बजे बरेली आएगी. अगले दिन तड़के 3:30 बजे सहरसा पहुंचेगी. 04051 सहरसा-आनंद विहार त्योहार स्पेशल 10, 13, 16 और 19 नवंबर को सुबह सात बजे सहरसा से चलेगी. सुबह 4:28 बजे बरेली और 10:30 बजे आनंद विहार पहुंचेगी.

वाराणसी-पटना पैसेंजर समेत 4 ट्रेनें 23 तक रद्द, इन ट्रेनों का बदला मार्ग

वाराणसी के कैंट स्टेशन से चलने वाली 03289/03298 वाराणसी-पटना समेत चार जोड़ी ट्रेनों को गुरुवार से निरस्त कर दिया गया है. सीनियर डीसीएम रेखा शर्मा ने बताया कि ट्रेन संख्या 03289/03298 वाराणसी-पटना पैसेंजर, ट्रेन संख्या 03649/03650 बनारस-बक्सर स्पेशल, ट्रेन संख्या 03359 बरकाकाना-वाराणसी पैसेंजर स्पेशल और ट्रेन संख्या 13553 आसनसोल-वाराणसी एक्सप्रेस 19 से 23 अक्तूबर तक और ट्रेन संख्या 13554 वाराणसी-आसनसोल एक्सप्रेस 20 से 24 अक्तूबर तक रद्द है.

Also Read: PHOTOS: लखनऊ में बंगाल के इस मूर्तिकार की दुर्गा प्रतिमा का है भारी डिमांड, इस दिन स्थापित की जाएंगी मूर्तियां
दून समेत चार ट्रेनें जफराबाद, अयोध्या होकर जाएंगी

जौनपुर जंक्शन और जौनपुर सिटी रेलवे स्टेशन के बीच कॉर्ड लाइन के चलते एनआई ब्लाक है। ऐसे में लखनऊ मंडल से शुरू और गुजरने वाली ट्रेनों के मार्ग में बदलाव किया गया है। वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक रेखा शर्मा ने बताया कि 13009 दून एक्सप्रेस 18 से 27 अक्तूबर तक वाराणसी कैंट-जफराबाद-अयोध्या कैंट-लखनऊ होकर जाएगी। वहीं 12238 जम्मूतवी-वाराणसी एक्सप्रेस 18, 19 और 27 अक्तूबर को लखनऊ-सुलतानपुर-जफराबाद -वाराणसी कैंट होकर जाएगी. 14854 मरुधर एक्सप्रेस 19, 21, 23 और 26 को (वाया अयोध्या कैंट) लखनऊ -अयोध्या कैंट-जफराबाद-वाराणसी कैंट होकर जाएगी. 19167 अहमदाबाद-वाराणसी सिटी साबरमती एक्सप्रेस 19, 21, 23, 24 व 26 अक्तूबर को लखनऊ -अयोध्या कैंट-जफराबाद-वाराणसी कैंट होकर चलेगी. वहीं, 13240 कोटा-पटना एक्सप्रेस (वाया सुल्तानपुर) लखनऊ -सुलतानपुर -जफराबाद -वाराणसी कैंट होकर 21, 23, 24 और 25 अक्तूबर को चलेगी.

वाराणसी-बहराइच इंटरसिटी 31 अक्तूबर तक रद्द

लखनऊ मंडल के अयोध्या स्टेशन से दर्शन नगर रेलवे स्टेशन के बीच दोहरीकरण कार्य के चलते 24 से 31 अक्तूबर तक कुछ ट्रेनों को रद्द और कुछ के फेरे में बदलाव किया जा रहा है. इसमें पूर्व में निरस्त 14213 वाराणसी सिटी-बहराइच इंटरसिटी एक्सप्रेस को 31 अक्तूबर तक निरस्त कर दिया गया. जबकि 14214 बहराइच-वाराणसी सिटी इंटरसिटी एक्सप्रेस एक नंबवर तक रद्द है. जबकि 13307 धनबाद-फिरोजपुर गंगा सतलज एक्सप्रेस 23 से 30 अक्तूबर तक बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते, 18103 टाटा नगर-अमृतसर एक्सप्रेस 23 से 25 अक्तूबर तक बदले मार्ग वाराणसी कैंट-जंघई-मां बेल्हा देवी धाम प्रतापगढ़-लखनऊ के रास्ते जाएगी.

Also Read: Dandiya Nights Lucknow: नवाबों के शहर लखनऊ में इन जगहों पर होगा डांडिया नाइट्स, जानें लोकेशन और टिकट की कीमत

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें