Indian Railways : लखनऊ मंडल के वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग के अंतर्गत एक सितंबर से 15 अक्टूबर 23 तक नॉन-इंटरलॉकिंग का कार्य किया जाएगा. इस अवधि में वाराणसी जं. से होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है. इसके साथ ही कई गाड़ियों को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा. मंडल रेल प्रबंधल लखनऊ से मिली जानकारी के अनुसार वाराणसी जंक्शन से गुजरने वाली जिन ट्रेनों को निरस्त किया गया है उनमें 14 स्पेशल ट्रेन हैं. छह पार्सल एक्सप्रेस हैं. बनारस और लखननऊ के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस, बनारस देहरादून जनता एक्सप्रेस, काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस, बनारस – आनंदविहार टर्मिनल एक्सप्रेस के बीच चलने वाली गरीब रथ एक्सप्रेस, बनारस प्रतापढ़ एक्सप्रेस को निरस्त कर दिया गया है.
![यार्ड री मॉडलिंग से बिहार- झारखंड, बंगाल जाने वाली 36 ट्रेनें निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन भी... देखें लिस्ट 1 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/2f81afa9-6f51-43e3-ae1b-3eb35d4d4f83/rail1.jpeg)
वाराणसी जं. (कैंट) रेलवे स्टेशन पर यार्ड री मॉडलिंग से अयोध्या, सुल्तानपुर और लखनऊ रेलवे स्टेशनों से यात्रा करने वालों को असुविधा का सामना करना पड़ सकता है. यार्ड री मॉडलिंग के चलते इंदौर पटना एक्सप्रेस, पटना इंदौर एक्सप्रेस, पटना- कोटा एक्सप्रेस, कोटा पटना एक्सप्रेस आदि आठ ट्रेनें लखनऊ- सुल्तानपुर अयोध्या आदि स्टेशन से नही गुजरेंगी. यह ट्रेनें जफराबाद – मिर्जापुर , प्रयागराज- कानपुर के रास्ते अपने गंतव्य को जाएंगी. नई दिल्ली – डिब्रूगढ़ राजधानी बाराबंकी गोरखपुर छपरा के रास्ते जाएगी.
![यार्ड री मॉडलिंग से बिहार- झारखंड, बंगाल जाने वाली 36 ट्रेनें निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन भी... देखें लिस्ट 2 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/e470ad9b-1789-4f16-b363-77ba70eaded8/rail_2.jpeg)
![यार्ड री मॉडलिंग से बिहार- झारखंड, बंगाल जाने वाली 36 ट्रेनें निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन भी... देखें लिस्ट 3 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/31ac5559-8a5a-4b8c-bd1d-ae207bf8764d/rail_2.jpeg)
20 सितंबर से 15 अक्टूबर तक 18 ट्रेन निरस्त रहेंगी. इनमें छपरा- लखनऊ एक्सप्रेस, टाटानगर जलियांवाला बाग एक्सप्रेस, रांची बनारस एक्सप्रेस, उदयपुर सिटी एक्सप्रेस, पाटलिपुत्र – उदयपुर सिटी हमसफर एक्सप्रेस,पाटलिपुत्र – चंडीगढ़ सुपरफास्ट एक्सप्रेस.
![यार्ड री मॉडलिंग से बिहार- झारखंड, बंगाल जाने वाली 36 ट्रेनें निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन भी... देखें लिस्ट 4 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/082ad0a8-63ed-444e-846f-a79e903321db/rail_3.jpeg)
![यार्ड री मॉडलिंग से बिहार- झारखंड, बंगाल जाने वाली 36 ट्रेनें निरस्त, कहीं आपकी ट्रेन भी... देखें लिस्ट 5 Undefined](https://cdnimg.prabhatkhabar.com/wp-content/uploads/Prabhatkhabar/2023-08/881fe213-21d2-4614-b5a8-2618204cd0e4/rail_4.jpeg)