लखनऊ. धार्मिक स्थलों की यात्रा के लिए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिजम कारपोरेशन लिमिटेड (आइआरसीटीसी) एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. यह धार्मिक यात्रा ट्रेन और फ्लाइट दोनों माध्यम से कराई जाएगी. अक्टूबर और नवंबर में कराई जाने वाली इस धार्मिक में महाराष्ट्र के तीन धार्मिक स्थल जैसे शिरडी साईं धाम, त्रंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग और शनि शिंगणापुर शामिल हैं.
15 सितंबर से शुरू होने वाली इस यात्रा के लिए आप www.Irctctourism.com पर बुकिंग करा सकते हैं. इस पैकेज में यात्रियों क पुष्पक एक्स्प्रेस ट्रेन से तीन धार्मिक स्थलों क यात्रा कराई जाएगी. इस पैकेज में यात्रियों को थ्री स्टार होटल के साथ ही खाने पीने की भी अच्छी व्यवस्था मिलेगी. इसके अलावा यात्रियों को एक जगह से दूसरे जगह जाने के लिए कैब की भी सुविधा मिलेगी.
बता दें कि इस धार्मिक यात्रा के लिए बुकिंग शुरू हो चुकी है. इसके लिए www.Irctctourism.com पर बुकिंग करने के अलावा भी अगर आपको कोई दिक्कत हो तो इस मोबाइल नंबर 8287930908/909 पर कॉल करके भी जानकारी ले सकते हैं. इसके अलावा लखनऊ के गोमती नगर में फन रिपब्लिक मॉल के ठीक सामने पर्यटन भवन के दूसरे तल पर आईआरसीटीसी कार्यालय से भी जानकारी लेकर बुकिंग कराई जा सकती है.
इस पैकेज के तहत 2nd AC यात्रा करने के लिए आपको प्रति व्यक्ति 23820 रुपये खर्च करने होंगे, अगर दो व्यक्ति यात्रा कर रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 15470 रुपये देने होंगे. वहीं, तीन लोगों की यात्रा में आपको प्रति व्यक्ति 12940 रुपये देने होंगे. 3rd AC में यात्रा के लिए आपको अकेले यात्रा करने पर 21810 रुपये देने होंगे, दो लोगों की यात्रा के लिए आपको प्रति व्यक्ति 13460 रुपये खर्च करने होंगे.
Also Read: Teachers Day 2022 : पटना के शिक्षक जरूरतमंदों के घरों में जला रहे शिक्षा की लौ
-
स्लीपर एवं एसी-थ्री में यात्रा
-
होटल में रात्रि विश्राम
-
शाकाहारी भोजन
-
एसी बसों से भ्रमण
-
प्रत्येक कोच में सिक्यूरिटी एवं गाइड की व्यवस्था
-
शिरडी (साईं दर्शन)
-
शनि शिंगणापुर
-
त्रयंबकेश्वर ज्योतिर्लिंग